पूर्व में एक कलमकार पर अपनी गैंग से करा चुका है हमला
अनूपपुर। कोतमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में वर्ष 2016 से लगातार 9 अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला अपराध जगत का सरगना 27 वर्षीय मोहम्मद इस्ताक उर्फ कतन्नी पिता मोहम्मद मुस्ताक जो कि जिले में आचार संहिता लगे होने के बाद भी अपराधिक गतिविधियों में संलग्र होने तथा आचरण में किसी तरह का सुधार नही लाने के बाद भी कोतमा पुलिस अब फिर एक बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है। जिसने कोतमा क्षेत्र को अपराध का गढ़ बनाने के लिए चौथे पहरेदारों की आवाज को दबाने के लिए जहां लेन देन की झूठी शिकायत कोतमा थाना में अपने ट्रैक्टर चालक सूरज केवट पिता धनीराम केवट निवासी लहसुई गांव वार्ड क्रमांक 14 से दर्ज करवाया गया है। इसके पूर्व भी वर्ष 2017 में कोतमा के चौथे पहरेदार प्रीतम कुमार तिवारी के साथ कतन्नी के 17 लोगो की गैंग ने कोतमा थाना के प्रधान आरक्षक कमलेश सिंह के साथ होने के बाद भी हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई गई, जिसके बाद उक्त पहरेदार को मौके से भाग कर अपनी बचाई थी, जिस पर पुलिस ने मोहम्मद इस्ताक उर्फ कतन्नी और उसके गैंग के 17 सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। जिसके बाद कतन्नी ने अपराध जगह में ऐसा कदम रखा कि आम्र्स एक्ट, मारपीट, जान से मारने की धमकी, बलात्कार सहित नाबालिग को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने सहित रेत चोरी, कोयला चोरी, 151 जैसे संगीन अपराध कोतमा थाना में दर्ज है।
अपराध जगत का कटन्नी निकला सरगना
कोतमा में अपराध जगत का सरगना मोहम्मद इस्ताक उर्फ कतन्नी की हकीकत कोतमा नगर खुद बयां कर रहा है, अगर कतन्नी की अपराधिक प्रकरणों की जानकारी के बारे में बात कही जाये तो इसके खिलाफ कोतमा थाना में अपराध क्रमांक 463/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट, अपराध क्रमांक 84/17 धारा 147, 148, 294, 323, 506, अपराध क्रमांक 216/17 धारा 294, 323, 506, 34, अपराध क्रमांक 421/18 धारा 294, 506 एवं अपराध क्रमांक 174/20 धारा 366, 376, 376(2)(एच), 376(2)(एन), 130(3)/146, 177/181 एमबी एक्ट, अपराध क्रमांक 372/23 धारा 306, 3(2)(5) एससीएसटी एक्ट, अपराध क्रमांक 372/23 धारा 379, 414 एवं 130,177(3) एमबी एक्ट, 4/21 खान खनिज अधिनियम सहित 11 मार्च 2024 को 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है।
चेतावनी के बाद भी आचरण नही सुधार
अपराध जगत में कतन्नी का आचरण सुधारने एवं आमजन मानस के हित को देखते हुए कोतमा पुलिस ने समय समय पर बाउंड ओव्हर की कार्यवाही भी जा चुकी है, वहीं कतन्नी के डर से आमजन थाना में शिकायत करने तक से डरते है। इतने मामले के बाद भी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नही आया है। जहां अब कलमकारों को झूठी शिकायत थाने में करने के बाद उनकी कलम को रोकने तक की साजिश की जा चुकी है, जहां अब कलमकारों को उसके अपराधिक मामले देख अपनी ही जान का डर सताने लगा है।
जिला बदर के लिए भेजा जा चुका है प्रतिवेदन
एक तरफ कोतमा पुलिस द्वारा निर्वाचन एवं त्यौहारों के दृष्टिगत नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं उक्त को प्रतिबंधित करने के लिए पूरे प्रकरण की प्रतिवेदन कोतमा पुलिस ने धारा 110 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत न्यायालय में पेश भी किया जा चुका है। इतना ही नही इसके पूर्व भी एक कलमकार पर हुए कतन्नी की गैंग ने जानलेवा हमला कर चुका है, जहां अब नगर के तीन कलमकार कतन्नी की रडार में है, जिन्होने एडीजीपी शहडोल डीसी सागर से पूरे मामले को अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें