अनूपपुर। थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगमला में 8 मई बुधवार की देर रात अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण आंधी तुफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से किसान के घर के पीछे बंधी उसकी चार मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। जहां घटना की सूचना लगते ही पुलिस एवं पशुपालन विभाग द्वारा गुरुवार को कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नगमला निवासी नेपाल सिंह के घर के पीछे बंधे उसकी पालतू भैंस, गाय एवं बैल के साथ ही टकेश्वर पिता गुलाब सिंह की एक गाय बंधी थी। जहां बुधवार की रात लगभग 8 बजे अचानक तेज आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बिजली की चपेट में आने पर चारों मवेशियों की स्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही करनपठार पुलिस एवं पशु पालन विभाग द्वारा गुरूवार को मृत मवेशियों के शवो का पंचनामा एवं पीएम कार्यवाही की गई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें