Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

बाइक सवार चार लोगो ने चाकू की नोक में किसान से की लूट, एक गिरफ्तार

Anuppur Police, Crime News, Rajendgram News, Anuppur News, Anuppur Samachar, Mp News, Madhay Pradesh News,

मंगलवार, 14 मई 2024

/ by News Anuppur

 

टमाटर की फसल के 14 हजार सहित मोबाइल लूटे, मारपीट पर किसान गंभीर घायल

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत उमनिया-करौंदी कच्चे सडक़ में 13 मई की शाम लगभग 6 बजे बाइक से अपने घर जा रहे किसान को चार बाइक सवारों द्वारा रास्ता रोककर उसके साथ चाकू से हमला करते हुए मारपीट कर उसका मोबाइल फोन एवं 14 हजार रूपए नगद जेब से निकालकर मौके से भाग गये। इस लूट में किसान के सिर वा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई थी, जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम भर्ती कराते हुए सूचना पुलिस को दी गई थी। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो. इसरार मन्सूरी के निर्देशन में जिसकी सूचना पर पुलिस ने चार लोगो पर धारा 341, 394, 397, 398 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी मनीष कुमार चंद्रवंशी उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

यह है मामला

मामले की जानकारी के अनुसार 13 मई को अस्पताल से सूचना मिली की सुमंत कुमार चन्द्रवंशी पिता राजेन्द्र प्रसाद चन्द्रवंशी उम्र 27 वर्ष निवासी करौंदी को घायल अवस्था में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट है। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सुमंत कुमार चंन्द्रवंशी से पूछताछ की गई, जहां उसने बताया कि 13 मई की सुबह 10 बजे बिलासपुर के एक व्यापारी टमाटर खरीदने मेरे गांव आया हुआ था, जहां मै और मेरी मॉ तथा बुआ का लडक़ा विनोद निवासी उमनिया के साथ जोहिला नदी के किनारे स्थित खेत से टमाटर तोडक़र व्यापारी को 40 कैरेट टामाचार बेचा गया था, जिसकी राशि 14 हजार रूपए व्यापारी ने दी थी, जिसे मैने अपने पास रखा था विनोद को छोडऩे उसके घर ग्राम उमनिया छोडऩे बाइक में चला गया था। 

4 बाइक सवारों बाइक अड़ाकर रोका रास्ता

सुमंत कुमार चंन्द्रवंशी ने बताया कि मै अपने भाई विनोद को उसके घर छोडक़र उमनिया से अपने घर करौंदी जा रहा था, जहां उमनिया-करौंदी के कच्चे रास्ते में रामसुजान चंद्रवंशी के खेत के पास चार बाइक सवार जिन्होने तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए मेरे बाइक के सामने अड़ाकर लगाते हुए मेरा रास्ता रोक लिया था तथा उनमें से एक व्यक्ति ने उतकर चाकू दिखाते हुए जो भी रखे हो उसे मांगते हुए मारपीट करने लगे। 

चाकू से हमला कर 14 हजार सहित मोबाइल लूटे

पीडि़त ने बताया कि बाइक सवार चारो लोगो ने मुझसे मारपीट करने लगे तथा एक व्यक्ति ने चाकू से मुझपर हमला कर दिया, जहां बचाव में चाकू मेरे कान में लगा। मारपीट के बीच उन्होने मुझे जमीन मे गिरा दिया और चारों लोगो द्वारा मेरी तलाशी लेते हुए शर्ट में रखे मोबाइल एवं पेंट की जेब में रखे 14 हजार नगद राशि लूट ली गई। 

खेत में काम करने वालो लोगो ने बचाई जान

चारों बाइक सवारों द्वारा मारपीट करने के साथ रूपए लुट लिए जाने पर हल्ला मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगो दौडक़र आने पर चारों लोगो ने वहां से अपनी बाइक लेकर भागने लगे। लेकिन रास्ता पथरीला वा कच्चा होने के कारण चारो बाइक से गिर गए और अपनी बाइक को रास्ते में ही छोडक़र खेत होते हुए जोहिला नदी होते हुए भाग निकले।

मौके पर पहुंचे एसपी, पीडि़त से की मुलाकात

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पीडि़त से मुलाकात कर घटना की जानकारी लेते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम को निर्देशित करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे हेतु टीम का गठन किया गया। 

चारों आरोपियों की हुई पहचान, एक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा लूट के समय पीडि़त द्वारा चार बाइक सवारों में से एक की पहचान मनीष कुमार चंद्रवंशी पिता स्व. लवलेश कुमार उम्र 20 वर्ष के रूप में किए जाने पर पुलिस टीम ने उक्त आरोपी मनीष कुमार चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने अपने तीनों अन्य साथियों की पहचान कराई गई, जिसके बाद चारों आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार को न्यायालय में पेश किया गया, वहीं तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने उनकी पतासाजी में जुटी हुई है। आरोपी को पकडऩे में राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार बरकरे, उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, सहायक उपनिरीक्षक दीपचंद्र वर्मन, यादवेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव, शिवकुमारी धुर्वे, आरक्षक मदगेन्द्र पटेल, मूरत सिंह, अजय परस्ते, रविशंकर मरावी सहित थाना प्रभारी अमरकंटक कलीराम परस्ते की भूमिका सहरानीय रही।

इनका कहना है

मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित किया गया था, जहां एक आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है, तीन अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

जितेन्द्र सिंह पवॉर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR