अनूपपुर। विकासखंड अनूपपुर अंतर्गत संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खांड़ा में पदस्थ संविदा फार्मासिस्ट मनोज मरावी को संस्था में प्रतिदिन शराब पीकर ड्यूटी आने एवं मरीजों वा स्टॉफ के साथ अभद्रता किए जाने के मामले में प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर डॉ. धनीराम सिंह श्याम ने कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है।
बीएमओं डॉ. धनीराम ने बताया कि 8 फरवरी को प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी एवं टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान संस्था में प्रतिदिन शराब पीकर आने तथा मरीजों वा स्टॉफ से बत्तमीजी वा गालीगलौज एवं अभद्र व्यवहार करने साथ ही इस दिन अस्पताल में मच्छरदानी का स्टॉक रखा जा रहा था, जिसे अन्यंत्र लोगो के घर में रखा जाना पाया गया। जिस पर बीएमओं उक्त कृत्य कर्मचारी अधिनियम 1955 के अनुरूप ना होकर कदाचराण की श्रेणी में आने एवं गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आने कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्तावित किया गया था। जिस पर दो दिन के अंदर जवाब मांगते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें