4 निजी विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने भेजा गया प्रस्ताव, 53 स्कूलों पर गिर सकती है गाज
अनूपपुर। जिले में संचालित प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी रमेश सिंह धुर्वे द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान शासन के निर्देशानुसार तथा मान्यता मापदंड के अनुसार स्कूल का संचालन नही किए जाने पर लगभग आधा सैकड़ा से अधिक स्कूलों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया, जहां जवाब संतोषजनक नही पाए जाने पर मान्यता समाप्त करने हेतु कार्यवाही प्रस्तावित करने आदेश जारी किया गया है, इसके साथ 4 निजी विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु मान्यता समाप्त करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। लेकिन जिले के निजी विद्यालयों के संचालक द्वारा नोटिस को गंभीरता से नही लेते हुए समय सीमा में जवाब प्रस्तुत नही किया जा रहा है।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 202 निजी विद्यालय संचालित है। जिनमें निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अगर 10 प्रतिशत फीस वृद्धि की गई है या नही की जानकारी प्रतिवर्ष कार्यालय को उपलब्ध नही कराए जाने, फीस वृद्धि की जानकारी निर्धारित प्रारूप एवं समिति द्वारा अनुमोदित सूची कार्यालय को उपलब्ध नही कराए जाने, विद्यालय के सूचना पटल पर नोटिस चस्पा नही किए जाने, पाठ्य पुस्तकें, यूनिफार्म, टाई, जूते, कॉपी, शैक्षणिक सामग्री आदि संस्था में विक्रय नही किया जाता और न ही अभिभावकों वा छात्रों को पुस्तक क्रय किए जाने दवाब बनाया जाता है का प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही करने, संस्था मान्यता मापदंड के अनुरूप संचालित नही पाए जाने और संस्था में साफ-सफाई का अभाव तथा पेयजल, शौचालय, फर्नीचर छात्रों के मान से उपलब्ध नही होने तथा जिन संस्थाओं में वाहन उपलब्ध है वह शासन के निर्देशानुसार तथा परिवहन विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नही करने पर स्पष्टीकरण प्रमाणित दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन लगभग आधा सैकड़ा से अधिक निजी विद्यालयों द्वारा अब तक कोई जवाब प्रस्तुत नही किया गया है।
4 स्कूलों की मान्यता समाप्त करने भेजा गया प्रस्ताव
निरीक्षण के दौरान अशासकीय विद्यालयों जिनमें सनबीम कान्वेंट स्कूल अनूपपुर, सनाइज स्कूल बिजुरी, भारत ज्योति अनूपपुर एवं न्यू स्टेला लहरपुर जैतहरी स्कूलों में कई कमियां जिनमें स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि की जानकारी कार्यालय को नही भेजने, पुस्तकों की सूची सभी दुकानदारों को उपलब्ध नही कराए जाने एवं मापदंड के अनुसार संस्था संचालित नही किए जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था, जहां संतोष पूर्ण जवाब नही दिए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त चारों निजी विद्यालय की मान्यता समाप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु प्रस्ताव लोक शिक्षण शहडोल के संयुक्त संचालक को भेजा गया है।
10 विद्यालयों में तीन ने दिया जवाब
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विवेकानंद पब्लिक स्कूल संजयनगर, पाइन माउन्ट संजयनगर, राघव हायर सेकेण्ड्री संयजनगर, नवचेतना हाई स्कूल राजेन्द्रग्राम, आदर्श सर्वोदय हाई स्कूल जमुना कॉलरी, डीव्हीएम स्कूल अनूपपुर, रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ बिजुरी, संत जोसेफ मिशन स्कूल बिजुरी, संत जोसेफ सकूल कोतमा एवं कल्याणिका केन्द्रीय विद्यालय अमरकंटक को 1 मइ्रध् करे कारण बताओं सूचना जारी करते हुए 5 बिन्दुओं पर तीन दिवस के अंदर जवाब मांगा गया था, जिस पर तीन निजी स्कूलों विवेकानंद रूरल पब्लिक स्कूल संजय नगर, संत जोसेफ स्कूल बिजुरी एवं कोतमा ने जवाब प्रस्तुुत किया गया है।
45 निजी स्कूलों पर गिर सकती है गाज
निरीक्षण के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 9 मई को 45 निजी विद्यालयों को जारी किए गए कारण बताओं नोटिस के जवाब पर अब तक ना तो कोई स्पष्टीकरण जारी किया गया और ना ही गंभीरता दिखाई जा रही है। जिसके कारण जिले के 45 निजी स्कूलों जिनमें एकता हा.से. स्कूल कोतमा, शिशु भारती हाई स्कूल कोतमा, गुलाब आई स्कूल बिजुरी, शशि शिक्षा मंदिर न्यू राजनगर, लिटिल ऐंजिल राजनगर, विवेकानंद कान्वेंट हा.से. स्कूल राजनगर, नेहरू बाल निकेतन हाई स्कूल अनूपपुर, पैरामाउन्ट हा.से. जैतहरी, मॉ शारदा ग्रामोदय लोहसरा, सरस्वती उमा. विद्यालय कोतमा, सरस्वती उमा. विद्यालय बिजुरी, सरस्वती उमा. विद्यालय अनूपपुर, सरस्वती उमा. विद्यालय जैतहरी, निखिल ज्योति पब्लिक स्कूल निगवानी, ग्रीन लैण्ड पब्लिक स्कूल कोतमा, पारस हाई स्कूल लहसुई, रिपब्लिक कान्वेंट कोतमा, इंदिरा स्मृति हाईस्कूल लतार, मेगामाइंड प्ले स्कूल अनूपपुर, मदरलैण्ड पब्लिक स्कूल रेउंदा, सरस्वती शिशु मंदिर बदरा, कमल पब्लिक स्कूल पकरिहा, केडीपी मेमोरियल रामनगर, त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल भाद, रोहित पूर्व मा.वि. आमाडांड, सनबीम पब्लिक स्कूल आमाडांड, प्रगति विद्या निकेतन पब्लिक जमुना, विवेकानंद शिशु शिक्षा मंदिर छिल्पा, स्मार्ट पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल पोंड़ीचोंड़ी, डायनेमिक पब्लिक स्कूल जमुना कॉलरी, सरस्वती ज्ञान मंदिर खोडऱी नंबर 1, गौरव मिशन स्कूल जर्राटोला, सरस्वती ज्ञान मंदिर भालूमाड़ा, सोनम शिशु शिक्षा मंदिर बम्हनी, कमल शिक्षा निकेतन अमलाई, ज्ञानोदय मिडिल स्कूल कमलनगर, एम.के. चिल्ड्रन एकेडमिक स्कूल वेंकटनगर, रिनाइसेस गणेश पब्लिक स्कूल छिल्पा, आरडीव्ही लेवल लर्निंग इंग्लिश मीडियम स्कूल फुनगा, वाई.एल. मेमोरियल स्कूल अनूपपुर, हैवेनली इंग्लिश मीडियम स्कूल चचाई, सुलोचना शिक्षा समिति जैतहरी, लिटिल फ्लावर स्कूल अनूपपुर, ज्ञानोदय इंग्लिश मीडियम स्कूल अनूपपुर सहित सरस्वती ज्ञान मंदिर अनूपपुर पर मनमानी पूर्व स्कूल संचालन करते पाए जाने पर मान्यता समाप्त करने के कार्यवाही की गाज गिर सकती है।
इनका कहना है
निरीक्षण के बाद कमिया मिलने पर आधा सैकड़ा से अधिक निजी विद्यालयों के संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है, इसके साथ 4 निजी विद्यालयों के मान्यता समाप्त करने के लिए संभागीय कार्यालय को कार्यवाही प्रतिवेदन भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें