मामले में संलिप्त पांच पुलिस कर्मियों में सिर्फ एक पर कार्यवाही से उठे सवाल
अनूपप। कोतवाली थाना अनूपपुर में बीते दिनों पुलिस द्वारा मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन कर 17 वर्षीय बेकसूर नाबालिग बालक के साथ पांच पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट कर जबरन थाना लाया गया, जहां थाना में भी बर्बरता पूर्वक मारपीट एवं गाली गलौच करने के साथ घंटो में बिना किसी अपराध के नाबालिग को बैठाया गया। पूरे मामले में नाबालिग के पिता कमलेष यादव पिता ददनराम यादव निवासी सीतापुर की शिकायत पर उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे को लाईन अटैच कर दिया गया, जबकि अन्य पुलिस कर्मियों जिनमें प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेन्द्र राठौर, मनोज गुर्जर एवं वाहन चालक दिनेश पाटिल को अभयदान दिया गया है।मामले में नाबालिग के पिता कमलेश यादव पिता ददनराम यादव निवासी ग्राम सीतापुर ने लिखित शिकायत करते हुए मारपीट किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। पिता ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई मारपीट से मेरे पुत्र को गंभीर चोट आई है, जिसका जिला चिकित्सालय अनूपपुर में इलाज कराया गया है। हैरानी की बात है कि इस मामले में पुलिस की कार्रवाई अभी भी शून्य है, वहीं कागजी कोरम पूरा करने के लिए उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे को लाईज हाजिर कर दिया गया है, जबकि मारपीट में शामिल अन्य पुलिस कर्मी पर कार्यवाही की गाज गिरनी बची हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें