Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

Anuppur News, Kotma News, News Anuppur, Kotma Police, Mp News, Madhay Pradesh News,

शुक्रवार, 10 मई 2024

/ by News Anuppur

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लामाटोला से 27 जून 2023 की सुबह अचानक अपने घर से लापता हुई 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को कोतमा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 10 मई को कोतमा मार्केट से दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पूछताछ पर बालिका ने बताया कि काम को लेकर उसके माता-पिता ने उसपर गुस्सा करते थे, जहां माता-पिता की डांट के कारण वह घर से भाग कर गुजरात चली गई और वहां से पूना पहुंच कर अपनी बड़ी मम्मी की लडक़ी के पास थी। जहां गुस्सा शांत होने के बाद वह वास घर जाने को निकली और इसी बीच कोतमा बाजार में अपहृत बालिका के होने की सूचना पर पुलिस ने उसे वहां से दस्तयाब किया। 


मामले की जानकारी देते हुए कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी ने बताया कि 1 मई 2023 को बाल मुकुन्द्र सिंह गोड़ निवासी लामाटोला ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई कि 27 जून 2023 की सुबह लगभग 6 बजे उसकी नाबालिग बच्ची जो कि नित्यक्रिया के लिए घर से बाहर गई थी और फिर वापस नही आई। जिसकी पता तलाशी उन्होने गांव, मोहल्ला, रिश्तेदार सब जगह पता किया गया, लेकिन कहीं पता नही चला, जिस पर परिजनों ने शंका जताई कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी बच्ची को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। पूरे मामले को पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह पवॉर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो. इसरार मन्सूरी ने गंभीरता से लेते हुए स्थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीम का गठन कर अपहृत नाबालिग  की तलाश करने के निर्देश दिए गए थे। जहां पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक फूलवती अहिरवार, प्रधान आरक्षक सपन नामदेव, आरक्षक जितेन्द्र मंडलोई, मुमताज अहमद, महिला आरक्षक पिन्की प्रजापति, कंचन चौधरी द्वारा अपहृत बालिका को कोतमा बाजार से दस्तायाब कर परिजनों को सौंपा गया। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR