Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

अंतिम संस्कार हेतु गृहग्राम गये परिवार के सूने मकान में अज्ञात चोरो ने बोला धावा

Anuppur News, Ramnagar News, Mp News, Madhay Pradesh News,

गुरुवार, 2 मई 2024

/ by News Anuppur

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 7 अंबेडकर भवन के सामने राजनगर निवासी मणिन्द्र सिंह  पिता स्व. हरीशंकर सिंह उम्र 34 वर्ष ने अपने सूने घर का ताला तोड़ते हुए अज्ञात चोरो द्वारा सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान लगभग 90 हजार की चोरी कर ले जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई, जहां शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

मामले की जानकारी के अनुसार मणिन्द्र सिंह पिता स्व. हरीशंकर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि 14 अप्रैल को उसकी बड़ी मॉ का देहांत होने से उनके शव को लेकर अपने गृह ग्राम गंभीरपुर थाना मगहा जिला गोरखपुर उ.प्र. पूरे परिवार सहित घर का ताला बंद करके गया हुआ था, जहां 30 अप्रैल की सुबह लगभग 5.38 बजे पड़ोसी द्वारा फोन के माध्यम से घर का ताला टूटे होने की जानकारी दी, जिसकी सूचना मिलते ही जब मै वापस घर पहुंचकर देखा तो घर के अंदर रखी पेटी, अलमारी एवं दीवान के अंदर रखे सामान बर्तन, डिनरसेट,पूजा वाले बर्त, टार्च, एलईडी टीवी सहित सोने का मंगलसूत्र, एक कान की बाली, टप्स, सोने की चैन, एक अंगूठी, 4 नग कान की किल तथा दो जोड़ी चांदी की पायल, चांदी के 20-25 सिक्के अनुमानित कीमत 70 हजार रूपए अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। वहीं शिकायतकर्ता मणिन्द्र सिंह ने बताया कि चोरी हुए कुल सामान की कीमत लगभग 9 लाख रूपए है, लेकिन पुलिस ने उक्त चोरी के सामान की कीमत 90 हजार रूपए आंकी है। वहीं थाना प्रभारी रामनगर अमर वर्मा ने बताया कि उक्त सामान पुराना था, तथा पुराने सामान की कीमत का आंकलन पुराने रेट के आधार पर 90 हजार रूपए का आंकलन हुआ है। फिलहाल पूरे मामले में रामनगर पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुटी हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR