जनजागरूकता के साथ सिकल सेल के मरीजो को किए जाएगा कार्ड वितरण
अनूपपुर। विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून को जिला स्तारीय कार्यक्रम का आयोजन जिला अस्पताल के स्व-सहायता भवन में आयोजित किया गया है। आयोजन का उद्देश्य लोगो को सिकल सेल एनीमिया रोग के बारे में सचेत किया जाना है तथा इस जागरूकता अभियान और गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए शुरुआती निदान, उपचार और बीमारी से बचने के लिए सुझावों एवं आवश्यकता को पहचानते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ए.के. अवधिया ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम 11 बजे से स्व-सहायता भवन में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में सिकल सेल रोगियों का अनुभव साझा किए जाने, मुख्य अतिथियों द्वारा लगभग 2 हजार सिकलसेल कार्ड का वितरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिले में सिकल सेल के लक्षण दिखने वाले 2 लाख 41 हजार 448 लोगो का पंजीयन किया गया है, जिसमें 2 लाख 37 हजार 569 लोगो की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 2 लाख 15 हजार 873 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 15 हजार 607 लोगो में लक्षण नही दिखने वाले वाहक एवं 2 हजार 771 लोग में सिकल सेल की बीमारी पाई गई है। जिस पर जनवरी 2024 से मई 2024 तक जिले में उपस्वास्थ्य केन्द्रो में सिकल सेल के मरीजो को 39 हजार 653, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में 2 हजार 557, जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 6 हजार 818 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 539 मरीजो को कार्ड वितरित किया जा चुका है। वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम में 2 हजार कार्ड वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त आयोजन में शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा जन जागरूकता के लिए सिकल सेल पर लघु नाटक का आयोजन, सिकल सेल पर गीत की प्रस्तुति की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें