स्थानीय लोगो के घंटो की मशक्त के बाद नही मिला शव, पुलिस जुटी जांच में
श्रवण उपाध्याय/अमरकंटक। अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत शंभूधारा डैम में नहा रहे 27 वर्षीय युवक पानी में डूब गया है, जहां युवक की शव शाम 7 बजे तक नही मिल सका है, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं कुछ स्थानीय लोगो ने डैम में कूद कर शव ढूढ़ने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव नही मिल सका है।
मामले की जानकारी के अनुसार पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन के साथ अन्य स्थानों में घुमने के लिए 15 जून को अनूपपुर कुछ दोस्तों एवं उनके परिवार आए थे। जहां दोपहर लगभग 2 बजे अनूपपुर नगर के वार्ड 14 में संचालित टीव्हीएस शो शोरूम के मालिक गजेंद्र पटेल पिता रामचरण पटेल उम्र 27 वर्ष एवं उनके दोस्त शंभूधारा डैम में नहा रहे थे, इस बीच गजेंद्र पटेल डैम में नहाने हेतु ऊपर से कूद गया, लेकिन फिर बाहर नही आया। जिसके बाद उनके दोस्तो ने तत्काल सूचना आसपास के लोगो सहित परिजनों को दी गई। जिसकी सूचना मिलते ही अमरकंटक के वार्ड 6 के पार्षद कान्हा तिवारी भी मौके पर पहुंचे और उनके वार्ड के कुछ परिचित लोगो ने डैम में कूद कर गजेन्द्र पटेल को ढूढ़ने का भरसक प्रयास किया गया। शंभूधारा डैम में डूबने की सूचना अमरकंटक के फॉरेस्ट विभाग दल, पुलिस सहित पुष्पराजगढ़ एसडीएम, नायब तहसीलदार अमरकंटक कौशलेंद्र मिश्रा को मिली, जहां सूचना मिलते ही सभी मौके पर पहुंच कर शव ढूढ़ने का भरसक प्रयास में घंटो लगे रहे। जहां शव के नही मिलने पर होमगार्ड के गोताखोरो की टीम को सूचना दी गई। लेकिन देर शाम तक गोताखोर की टीम अमरकंटक नही पहुंची थी, वहीं सूचना पर गजेन्द्र पटेल के परिवार के सदस्य और अन्य लोगो ने प्रशासन पर नाराजगी की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें