Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

यातायात प्रभारी ने 210 ऑटो चालको प्रदान किए यूनिक आईडी नंबर

Traffic Thana Anuppur, Yatayat thana Anuppur, Anuppur News, Anuppur Samachar, Auto News,

शुक्रवार, 28 जून 2024

/ by News Anuppur

महिला यात्री की सुरक्षा पर यूनिक आईडी से ऑटो वा चालको की होगी पहचान

अनूपपुर। यातायात पुलिस द्वारा ऑटो में सवार होने वाली महिलाओं, वृद्ध व्यक्तियों तथा आमनजन की सुरक्षा को देखते हुए ऑटो में यूनिक आईडी नंबर दिया गया, यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने जिला मुख्यालय के अब तक 210 ऑटो चालको का रजिस्ट्रेशन कर उनके आॅटों को यूनिक नंबर दिया गया है, जिससे ऑटो सवारियों का ऑटो में कोई समान छुटने, दुर्घटना होने एवं सवारियों की सुरक्षा पर ऑटो के इस यूनिक आईडी नंबर से तत्काल ऑटो वा चालको की पहचान हो सकेगी। 

जिला यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाॅर के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीाक इसरार मन्सूरी के कुशल नेतृत्व में इस अभियान को चलाया गया है, जिसमें सभी ऑटो चालको का यातायात थाना में ऑटो के आवश्यक दस्तावेज जिसमें ड्राइविंग लायसेंस, बीमा, फिटनेस की डिटेल नोट की गई है साथ ही ऑटो चालको को प्रत्येक माह इसे अपडेट करवाने के लिए बताया गया है। इसके साथ ही ऑटो चालको का नाम, मोबाइल नंबर नोट का ऑटो की पहचान के लिए एक यूनिक नंबर देते हुए ऑटो के आगे एवं पीछे उक्त युनिक नंबर को लिखवाया गया है तथा ऑटो चालको से निर्धारित सवारियां बैठाने, ऑटो में सवारियां उतारने के लिए हमेशा बायें गेट का उपयोग करने, सावधानियां पूर्वक ऑटो चलाने, अनाधिकृत व्यक्तियों को ऑटो चलाने के लिए नही दिए जाने तथा ऑटो को निर्धारित स्थान पर पार्क करने की समझाईश दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR