Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

एक सप्ताह के अंदर चचाई थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग

Chachai News, Anuppur News, Anuppur Samachar, Anuppur News, Chachai Police News

मंगलवार, 25 जून 2024

/ by News Anuppur

क्षेत्र में बढ़ते अपराधिक गतिविधियों को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने की शिकायत

अनूपपुर। थाना चचाई क्षेत्र में अपराधों का बढ़ते ग्राफ एवं क्षेत्र में लगातार जुआं, सट्टा, कबाड़ एवं कोयला चोरी बढ़ते मामले के खिलाफ भाजपा मंडल अनूपपुर ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी ने एडीजीपी शहडोल, कलेक्टर अनूपपुर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र लिखकर चचाई थाना प्रभारी एस.पी. शुक्ला को एक सप्ताह के अंदर हटाए जाने की मांग की गई है। जहां उन्होने कहा कि यदि चचाई को एक सप्ताह के अंदर नही हटाया गया तो विवश होकर चचाई थाने का घेराव भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व जिला पुलिस प्रशासन की होगी।

सत्यनारायण सोनी ने शिकायत पत्र के माध्यम से बताया कि चचाई थाना प्रभारी एस.पी. शुक्ला जब से चचाई में पदस्थ हुए है तब से अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र में जुआं, सट्टा, कबाड़, कोयला तस्कर तथा चोरो का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हत्या का अपराधी चचाई में ही रहता है उसे आज तक चचाई पुलिस द्वारा गिरफ्तार नही कर सकी जो कि चचाई पुलिस की नाकामी तथा उदसीनता का दर्शाता है। उन्होने बताया कि थाना प्रभारी चचाई की कार्यप्रणाली से जनमानस परेशान है तथा निश्चय ही मुख्यमंत्री की मंशा के विपरीत थाना प्रभारी चचाई की कार्यशैली है। जिस पर 7 दिवस के अंदर चचाई थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR