Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur : चरित्र संदेह पर पति ने पत्नी का गला दबाकर की हत्या, पुलिस जुटी जांच में

Anuppur News, Anuppur Samachar, Hatya, Murder, Mp News, Madhay Pradesh News,

शनिवार, 8 जून 2024

/ by News Anuppur

गला दबाते समय 6 वर्षीय बेटा रहा प्रत्यक्षदर्शी, आरोपी पति से पुलिस कर रही पूछताछ

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 10 शांति नगर में चरित्र संदेह को लेकर आए दिन विवाद वा लड़ाई झगड़े के कारण 7 जून की दरम्यिानी रात लगभग 12 बजे पति ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद पति ने रात में ही अपने परिजनों सहित पड़ोस के लोगो को पत्नी के अचानक फांसी लगा लेने के कारण बेहोश हो जाने की सूचना दी गई, जहां परिजनों के पहुंचने पर महिला को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम हेतु भेजा गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी पति संतोष गिरी गोस्वामी पिता अशोक गिरी गोस्वामी को पकड़ते हुए एसडीओपी कार्यालय में लाकर पूछताछ कर रही है। वहीं मृतिका के 6 वर्षीय पुत्र शिवांश गोस्वामी iका बयान लिया गया, जिसमें शिवांश ने बताया कि रात को जब वह सो रहा था तब अचानक उसके मम्मी और पापा लड़ाई कर रहे थे, जहां पाता ने पहले मम्मी को मारा और फिर उनका गला पकड़ लिया था।

मामले की जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 10 शांति नगर में निवास करने वाले संतोष गिरी गोस्वामी ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी साक्षी गोस्वामी पर चरित्र संदेह को लेकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया। जिसकी सूचना लगते ही पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाॅर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी सहित कोतवाली पुलिस घटना स्थल पहुंच कर निरीक्षण करने के साथ अस्पताल पहुंचकर मृतिका के परिजनों से पूछताछ की गई। परिजनों ने बताया कि साक्षी का विवाह 6 वर्ष पूर्व संतोष गिरी गोस्वामी के साथ हुआ था, जिनसे उनके 6 वर्षीय एवं डेढ़ वर्षीय दो बच्चे है। वहीं मृतिका का मायका ग्राम तरौर जिला माऊगंज है। परिजनों ने बताया कि 7 जून की रात लगभग 1 बजे उन्हे संतोष गिरी का फोन आया कि उसकी पत्नी साक्षी गोस्वामी अचानक बेहोश हो गई है, जिसके बाद परिजनों के पहुंचने के बाद महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया था। परिजनों ने बताया कि दोनो पति-पत्नी के बीच आए दिन लड़ाई झगड़ा होता था। आरोपी संतोष गिरी गोस्वामी के अनुसार उसकी पत्नी साक्षी गोस्वामी किसी तीसरे व्यक्ति के साथ लगातार बातचीत करने तथा मिलने के कारण परेशान हो जाने पर तथा कई बार समझाईश के बाद नही मानने के कारण आए दिन वाद विवाद तथा लड़ाई झगड़ा होता था। जिससे परेशान होकर पति संतोष गिरी गोस्वामी ने अपनी पत्नी साक्षी गोस्वामी की बीती रात गला दबा कर हत्या कर दी गई। वहीं पुलिस अब तीसरे व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को आगे की कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए है। जहां पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

इनका कहना है

घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है, पीएम रिपोर्ट अप्राप्त है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

जितेन्द्र सिंह पवाॅर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर



कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR