मामला कोतमा तहसील के ग्राम उरतान का, पुलिस ने दर्ज किया मामला
अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र ग्राम उरतान में सीमांकन करने गए आरआई वा पटवारी से अपशब्दो का प्रयोग करने के साथ पंचनामा को फाड़ देने एवं बाइक से चाभी निकालते हुए शासकीय अभिलेखों वा दस्तावेजों को छीनने का प्रयास करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत एवं तहसीलदार कोतमा के जांच प्रतिवेदन पर पुलिस ने आरोपी विष्णु सिंह गोड़ पिता दशरथ सिंह गोंड़ निवासी उरतान के खिलाफ धारा 294, 353, 186 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
मामले की जानकारी के अनुसार कोतमा तहसील द्वारा न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 0088/अ- 12/23-24 दिनांक 6 जून 2024 है। जिसके अंतर्गत ग्राम उरतान में आवेदक विक्रम सिंह पिता स्व. रामनाथ सिंह गोंड़ की खसरा नंबर 25, 186, 1356, रकवा क्रमशः 0.287, 0.729, 0.755 नं. 186 में आरआई सूरज भान सिंह टांडिया एवं पटवारी रमेश केवट जैसे ही सीमांकन करने हेतु पहुंचे। जहां विष्णु सिंह गोंड़ पिता दशरथ सिंह गोंड निवासी उरतान द्वारा वहां पहुंचकर अपशब्दो का प्रयोग करने लगा। उक्त गाली गलौज का पंचनामा बनाने के दौरान विष्णु सिंह गोड़ ने पंचनामा फाड़ दिया एवं हल्का पटवारी उरतान के शासकीय अभिलेख जैसे नक्शा, खसरा व अन्य दस्तावेजों को छीनने का प्रयास किया। हल्का पटवारी अपना अभिलेख बचाने लगे तो विष्णु सिंह गोंड ने बाइक छीनने का प्रयास किया जिसमें असफल होकर बाइक की चाभी लेकर भाग गया। उक्त कृत्य से शासकीय कार्य (सीमांकन) में बाधा उत्पन्न किया गया, जिसके कारण सीमांकन पूरा नही हो सका। पूरे मामले की सूचना आरआई एवं पटवारी द्वारा तहसीलदार कोतमा को दी गई सूचना पर तहसील कोतमा के प्रतिवेदन कोतमा थाना प्रभारी को दिया गया। जिस पर पुलिस ने विष्णु सिंह गोड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें