अनूपपुर में फैसला गोल्ड पैलेस की ब्रांच बनाने किया जा रहा था अवैध भवन निर्माण
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में नगर के वार्ड क्रमांक 9 में हाईटेंशन टाॅवर लाईन के नीचे अवैध तरीके से किए जा रहे भवन निर्माण पर नगर पालिका अनूपपुर द्वारा पुलिस की उपस्थिति में कार्यवाही करते हुए पंचनामा तैयार करते हुए मौके से 1 हजार ईंट, लकड़ी की सीढ़ी, बल्ली सहित अन्य निर्माण सामग्री को जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त अवैध निर्माण फैसला गोल्ड पैलेस की ब्रांच अनूपपुर में खोले जाने हेतु अजय सोनी को दिया गया है। जिस पर नगर पालिका अनूपपुर द्वारा अवैध भवन निर्माण को रोकने के लिए कई बार नोटिस जारी करने के साथ ही 4 बार मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को बंद कराया गया। लेकिन हर बार किरण सोनी एवं अजय सोनी द्वारा उक्त निर्माण को चोरी छिपे प्रारंभ कर दिया जाता है। जिस पर नगर पालिका अब उक्त भवन निर्माण कार्य को बंद कराते हुए उसे ध्वस्त करने की कार्ययोजना बना रही है।
अवैध भवन निर्माण में नपा ने की कार्यवाही
नगर के वार्ड क्रमांक 9 में राय ऑयरन ट्रेडर्स के बगल से किरण सोनी पिता बिहारीलाल सोनी द्वारा नपा की लगातार समझाईश के बाद चोरी छिपे अति उच्चदाब 220/132 केव्ही लाईन के नीचे प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध तरीके से भवन निर्माण कराया जा रहा था। जिसके बाद 14 जून की दोपहर 12 बजे मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवांगी सिंह बघेल के निर्देशन पर सहायक राजस्व निरीक्षक राकेश पांडेय, रमेश नापित, गजाला परवीन, भवन निर्माण प्रभारी शशि तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक डी.एन. मिश्रा, स्वच्छता पर्यवेक्षक ब्रजेश मिश्रा सहित नपा स्टाॅफ ने पुलिस की उपस्थिति में मौके पर पहुंच कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान निर्माण स्थल से 1 हजार ईंट सहित अन्य निर्माण सामग्री को जब्त किया गया तथा अंतिम चेतावनी देते हुए अब कार्य प्रारंभ होने पर निर्माण कार्य को ध्वस्त करने की बात कही गई है। आसपास के लोगो ने बताया कि इस अवैध भवन निर्माण पर नपाध्यक्ष एवं पार्षद की मौन स्वीकृति बनी हुई है। जिसके कारण उक्त निर्माण कार्य को नगर पालिका द्वारा बंद करने के लिए बार-बार दी गई नोटिस के बाद भी अजय सोनी एवं किरण सोनी द्वारा बार-बार निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाता था।
सार्वजनिक पानी निकासी को किया गया बंद
पूरे मामले में वार्ड क्रमांक 9 के वार्डवासियों ने 9 मई को कलेक्टर सहित मुख्य नपाधिकारी अनूपपुर को लिखित शिकायत कर अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग राय आयरन ट्रेडर्स के बगल से किरण सोनी पिता बिहारी लाल सोनी द्वारा सार्वजनिक पुल के ऊपर अवैध तरीके से भवन निर्माण कर वार्ड से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी को बंद किया जा रहा है, जिसके कारण बारिश के दिनों में पानी की निकासी रूक जाएगी, जिससे वार्ड के रहवासियों के घरों में पानी भरने की संभावना है, जिस पर कार्यवाही की मांग की गई थी। इसके साथ ही हाईटेंशन टाॅवर लाईन के नीचे उक्त भवन निर्माण पर रोक लगाए जाने की मांग की गई थी।
कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
पूर्व में नगर पालिका अंतर्गत हाईटेंशन टाॅवर लाईन के नीचे अवैध तरीके से भवन निर्माण के दौरान कई घटनाएं हो चुकी है, जिसके कारण अब तक लगभग आधा दर्जन से अधिक मजूदर निर्माण के दौरान करंट की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके है। इसके बाद भी एक नई दुर्घटना को जन्म देने के लिए अति उच्च दाब लाईनों के नीचे या निकटवर्ती प्रतिबंधित क्षेत्र में भवन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हाईटेंशन टाॅवर लाईन के नीचे किसी भी प्रकार की स्थाई अथवा अस्थाई निर्माण कार्य जिनमें मकान, भवन, झोपड़ी, रोड़, शेड सहित वृक्षोरोपण संबंधित कार्य पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। लेकिन अति उच्चदाब वाले टाॅवरों या केबिल के नीचे अवैध निर्माण को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। नियमानुसार 66 केवी, 132 केवी और 220 केवी एचटी केबलों के तहत किसी भी प्रकार का निर्माण विद्युत अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप है। बावजूद इसके बार-बार अवैध निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, जिन पर उक्त भवन को ध्वस्त किया जाना आवश्यक हो गया है।
इनका कहना है
उक्त भवन निर्माण कार्य को बंद कराते हुए उसे ध्वस्त करने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। अगर इस बार कार्य पुनः प्रारंभ होता है तो पुलिस बल के साथ उक्त निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें