Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

बाइक चोरी के दो आरोपियों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 बाइक की जब्त

Ramnagar Police, Anuppur Police, News Anuppur] Anuppur Samachar,

मंगलवार, 25 जून 2024

/ by News Anuppur

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी के बढ़ते मामलों पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाॅर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के मार्गदर्शन पर रामनगर पुलिस ने बाइक चोरी के दो आरोपियों विशम्भर सिंह पवार उर्फ गुलाब पिता नत्था सिहं 29 वर्ष निवासी खोड़री थाना जैतपुर जिला शहडोल हाल निवास वार्ड क्रमांक 13 चंदास टोला अनूपपुर थाना कोतवाली अनूपपुर एवं घनश्याम बैगा उर्फ दादी पिता प्रेमलाल बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 13 अनूपपुर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए धारा 379 के तहत उनके कब्जे से 10 मोटरसाईकिल जब्त की गई है।

मामले की जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को फरियादी राम प्रसाद आयाम पिता दीन दयाल आयाम उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 बगरार थाना मरवाही जिला जीपीएम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मोटर सायकल सीजी 10 एयू 5513 को कोई अज्ञात चोर द्वारा साप्ताहिक बाजार आमाडांड से चोरी कर लिए जाने पर थाना में 379 के तहत मामला दर्ज किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाइक चोरी के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये। जहां पुलिस को 25 जून को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सी सेक्टर तिराहा के पास चोरी के बाइक बिक्री करने के फिराक में ग्राहक ढूंढ रहा है। जो सूचना पर मौके पर जाकर विशम्भर सिंह पवार उर्फ गुलाब वार्ड क्रमांक 13 चंदास टोला अनूपपुर को पकड़ते हुए पूछताछ की गई, जो संदेही द्वारा 28 फरवरी को बुधवारी बाजार राजनगर से बाइक क्रमांकएमपी 18 एमएम 6013, 15 मार्च को सी सेक्टर राजनगर से बाइक क्रमांक सीजी 10 पी 0143, 20 मार्च को बुधवारी बाजार राजनगर से वाहन क्रमांक एमपी 65 एमबी 6102, 17 अप्रैल 2024 को बुधवारी बाजार राजनगर से बाइक क्रमांक सीजी 04 एलसी 3436, 23 अप्रैल को आमाडांड साप्ताहिक बाजार से बाइक क्रमांक सीजी 10 वाई 0307, 30 अप्रैल को आमाडांड साप्ताहिक बाजार से बाइक क्रमांक सीजी 10 एयू 5513, 10 मई को न्यू डोला से बाइक क्रमांक सीजी 16 सीजे 5597 तथा जैतपुर क्षेत्र से वाहन क्रमांक एमपी 18 एमजे 0824 एवं एमपी 65 एमसी 3325, राजेन्द्रग्राम से बाइक क्रमांक एमपी 65 एमडी 8828 को चोरी करना बताया तथा चोरी किये गये बाइक क्रमांक एमपी 18 एमएम 6013 एवं वाहन क्रमांक सीजी 10 वाय 0307 को घनश्याम बैगा निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर को 10 हजार रूपये व 5 हजार रूपये में बेचना बताया तथा अन्य मोटर सायकल को अपने घर के पीछे तम्बू में छिपाकर रखना बताया है। 

इस प्रकार थाना रामनगर धारा 379 के तहत में कुल 7 प्रकरणों में 7 वाहनो को तथा 3 वाहन को धारा 102 में कुल 10 बाइक कीमती करीबन 2 लाख रूपये को 25 जून को जप्त किया गया तथा आरोपीगण विशम्भर सिंह पवार एवं घनश्याम बैगा उर्फ दादी निवासी पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 13 को 25 जून को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणो से अन्य चोरी की बाइक बरामद करते हुए न्यायालय में पेश करते हुए आरोपीगणों का पीआर प्राप्त कर अन्य चोरी की गाडियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक उमेश तिवारी, अशोक सिंह, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, सनत द्विवेदी, श्याम शुक्ला, निरंजन खलखो, योगेन्द्र मिश्रा, बसंत कोल, आरक्षक मनोज उपाध्याय, अनुराग सिहं, अनुराग भार्गव, राहुल प्रजापति, विनोद व चालक रिन्कू गोले तथा थाना कोतवाली अनूपपुर के प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर व फुनगा चैकी के आरक्षक राकेश कनासे एवं सायबर सेल अनूपपुर का सराहनीय योगदान रहा।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR