Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कार रोककर शराब पीने के लिए जबरन पैसे की मांग, मना करने पर कार में की तोड़फोड़

Ramnagar News, Anuppur News, Anupppur Samachar,

बुधवार, 19 जून 2024

/ by News Anuppur

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमाडांड रोड़ में एक व्यक्ति द्वारा कार को रोकते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते हुए विवाद करने एवं पैसे देने से मना करने पर डंडे से कार में तोड़फोड़ करने तथा डंडे से मारपीट किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोनू बसोर के खिलाफ धारा 341, 327, 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए फरियादी सुरेश कुमार सिंह गोंड पिता जुम्मन सिहं गोंड उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 ग्राम मोरगा थाना पोडी जिला एमसीबी (छग) में रहता हूँ। 17 जून को मैं अपने साथी तीरथ सिंह गोंड के साथ अपनी कार क्रमांक सीजी 07 एपी 7251 से ग्राम माढा कोट थाना मरवाही दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही शाम लगभग 6 बजे आमाडांड पहुंचा तो अंकित फर्नीचर दुकान के आगे मेन रोड में एक व्यक्ति हाथ में डंडा लेकर बीच रोड में खड़ा होकर रास्ता रोकते हुए कार रोकवाया और मुझसे शराब पीना के लिए जबरन पैसा मांगने लगा, मेरे द्वारा मना करने पर मुझसे विवाद कर अपशब्दो का प्रयोग करने लगा तथा मेरी कार में डंडे से मारकर कार के सामने कांच को तोड दिया तथा मेरे साथ हाथ मुक्का व लाठी से मारपीट करने लगा। मोहल्ले के लोगो ने उस व्यक्ति का नाम मोनू बसोर बताया है। जहां शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोनू बसोर के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR