नई व्यवस्था से मिलेगी पारदर्शिता, अवैध वसूली की शिकायत पर होगी तत्काल कार्यवाही
अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश पर म.प्र. का अंतिम एवं सीमावर्ती जिला अनूपपुर में बने अंतर्राज्यीय परिवहन चेक पोस्ट खूंटाटोला एवं रामनगर तथा रामनगर के अधीनस्थ दो जांच चौकियां झिरिया टोला एवं डोला को 1 जुलाई से बंद करते हुए जिला परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र गौतम द्वारा उक्त परिवहन चेक पोस्ट में सूचना चस्पा कर दिया गया है।
जहां परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र गौतम ने बताया कि अब अंतर्राज्यीय सीमाओं पर संचालित परिवहन जांच चौकियों के स्थान पर गुजरात राज्य जैसी व्यवस्था लागू की जाएगी। उन्होने बताया कि परिवहन चेक पोस्ट बंद होने के बाद जिले में 2 चेक प्वाइंट अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़ एवं अनूपपुर-पेण्ड्रा रोड में बनाये जाएगें, जिसके लिए अभी स्थल का चयन नही हुआ है। वहीं इस व्यवस्था हेतु 4-4 होमगार्ड की तैनाती की जाएगी। जो चेक प्वाइंट के संचालन हेतु उपकरणों आदि की व्यवस्था लगने वाले समय के दृष्टिगत रखते हुए गृह विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए होमगार्ड को शामिल कर मोबाइल यूनिट के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ मोटरयान अधिनियम एवं नियमों के प्रावधानों के अनुरूप रोड सेफ्टी एवं राज्य के राजस्व के दृष्टिगत रखते हुए चेक प्वाइंट पर की जाने वाली कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।
नई व्यवस्था से मिलेगी पारदर्शिता
नई पारदर्शी व्यवस्था उपयोगी सिद्ध हो एवं पूर्व में परिवहन चेक पोस्ट में अवैध वसूली बंद कर नए बदलाव लाने के साथ ही परिवहन व्यवस्था के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर राज्य शासन सख्त कार्यवाही करेगा। अनूपपुर जिले में संचालित अंतर्राज्यीय परिवहन चेक पोस्ट खूंटाटोला एवं रामनगर में अंतर्राज्यीय वाहनों से लगातार की जा रही अवैध वसूली सहित चालको से मारपीट एवं अभद्रता की शिकायत आम हो चली थी, जहां प्राईवेट व्यक्ति द्वारा चेक पोस्ट में इस पूरे खेल को अंजाम दिया जा रहा था। लेकिन नई व्यवस्था से अब पारदर्शिता मिल सकेगा।
वीरान हुई चेक पोस्ट, बे-रोकटोक शुरू हुआ
उक्त आदेश के बाद 1 जुलाई को प्रदेश की सीमावर्ती अनूपपुर जिले में संचालित चेक पोस्ट वा जांच चौकी पूरी तरह से वीरान हो चुकी है, जहां भारी वाहनों का बे-रोकटोक आवागमन शुरू हो गया है। जिला परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र गौतम ने बताया कि जल्द ही उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद यहां नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें