Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

हाईवे में चक्काजाम कर मार्ग अवरूद्ध करने पर 22 नामजद एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

Highway Chakka Jam News in hindi, Highway Chakka Jam News, News Anuppur, News Samachar,

मंगलवार, 16 जुलाई 2024

/ by News Anuppur

सडक़ दुर्घटना में मासूम की मौत पर मांगो को मनमाने विधि विरूद्ध किया था चक्काजाम

अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत पयारी क्रमांक 2 नर्सरी के पास हाईवें में ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 6073 से 8 वर्षीय अनुराग प्रजापति पिता माखन प्रजापति निवासी सागर की मौत पर कुछ व्यक्तियों द्वारा हाईवें में चक्का जाम किए थे। जिसके कारण उक्त मार्ग में लगभग 12 घंटे आवागमन अवरूद्ध रहा, जिसका पुलिस द्वारा वीडियों ग्राफी कराई गई थी और वीडियों ग्राफी के आधार पर 22 लोगो के खिलाफ नामजद एवं अन्य के खिलाफ धारा धारा 191 (2), 126(2), 190, 324 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। 

मामले की जानकारी के अनुसार पयारी क्रमांक 2 में ट्रक से दुर्घटना के कारण 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गई थी, जिस पर उक्त हाईवें को कुछ व्यक्तियों द्वारा चक्का जाम करते हुए मार्ग के आवागमन को पूर्ण रूप से बाधित कर दिया था, जिस पर पुलिस ने अरविंद मिश्रा उर्फ महाकाल निवासी वार्ड 9 भालूमाड़ा, पदुम निवासी मझौली, सुरेन्द्र केवट निवासी सादर, गुड्डू चौहान निवासी लहसुई कैंप थाना कोतमा, रफी अहमद निवासी कोतमा, उदित नारायण मिश्रा निवासी ग्राम भाद, संतोष जोशी निवासी ग्राम दारसागर, शिवभान सिंह निवासी बदरा, पाल सिंह निवासी ग्राम दारसागर, पंकज तिवारी निवासी भालूमाड़ा, चंदन मिश्रा निवासी भाद, सूरज पनिका निवासी ग्राम निमहा, राजा गुप्ता पिता राम मनोज गुप्ता, दिलीप दुबे पिता लाला दुबे, मथुरा यादव पिता फूलसाय यादव, कौशल केवट, गोविंद पांडेय, नोखेलाल गुप्ता, जमुना केवट, अंकुश गुप्ता, गोविंद केवट, राजेन्द्र केवट, सूरज केवट सभी निवासी पयारी नंबर 2 सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उक्त हाईवे में चक्काजाम की वीडियों ग्राफी कराई गई थी, जहां उक्त लोगो द्वारा हाईवे में चलने वाले वाहन चालको के मार्ग को रोककर रखा था तथा अपनी मांगो को मनमाने के लिए विधि विरूद्ध एकत्रित होकर चक्काजाम किया गया था। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR