दो संदिग्ध से पुलिस कर रही पूछताछ, एक संदिग्ध पर मृतिका ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 में किराए के मकान में निवास करने वाली 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत एवं परिजनों द्वारा हत्या की आशंका पर पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ करते हुए शव को पीएम हेतु भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने घटना स्थल वा शव का निरीक्षण करते हुए कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन को मामले की जांच के निर्देश दिए गए है। वहीं पुलिस ने मृतिका के परिजनों के आरोप पर दो संदेहियों को पकडक़र पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई की सुबह 3 बजे मृतिका विंदेश्वरी उर्फ नेहा राठौर पति सौरभ शिवहरे उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कोलमी जो कि खम्परिया तालाब के पास वार्ड क्रमांक 13 अनूपपुर स्थित रामाकांत पांडेय के मकान में किराये के मकान में रहती थी। जिसने सुबह लगभग 4 बजे सतन प्रजापति एवं संकल्प सिंह को फोन कर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही गई। महिला के आत्महत्या करने की बात सुन सतन प्रजापति उसके कमरे में पहुंचा, जहां महिला पंखे में चुनरी का फंदा लगाकर फांसी पर झुल रही थी। जिस पर उसने चाकू लेकर चुनरी को काट कर महिला के शव को जमीन में लेटा कर सूचना 108 एम्बुलेंस वाहन एवं 100 डॉयल को देते हुए मौके भाग निकला। जहां 100 डॉयल वाहन मौके पर नही होने पर सूचना गश्त कर रही पुलिस को दी गई।
संदिग्ध हालत में मिला था शव
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस महिला के घर में पहुंची, जहां एक कमरे में महिला विंदेश्वरी राठौर का शव जमीन पर मिला, वहीं दूसरे कमरे में पंखे में फंदा लगा चुनरी का कटा हिस्सा लटकते हुए देखा गया। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण करते हुए मृतिका के दो मोबाइल फोन जब्त करते हुए महिला के परिजनों को सूचना दी गई। जहां मृतिका के परिजनों के पहुंचते ही उन्होने हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की गई।
घटना स्थल पहुंच एसपी ने किया निरीक्षण
पूरे मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने मौके पर पहुंचते ही घटना का निरीक्षण करते हुए एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, डॉग स्कॉट, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ,कोतवाली निरीक्षक अरिवंद जैन, उपनिरीक्षक संजय खल्को को छोटी सी छोटी कड़ी ढुढऩे के निर्देश दिए गये साथ ही मृतिका के परिजनों को निष्पक्ष जांच किए जाने का आश्वासन दिया गया।
दो संदिग्धों को पकडक़र की जा रही पूछताछ
पूरे मामले में पुलिस ने परिजनों के हत्या की आशंका एवं दो संदिग्धों जिनमें सतन प्रजापति निवासी जिला जेल के पास एवं संकल्प सिंह परिहार निवासी ग्राम बरबसपुर से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दी गई।
एक संदिग्ध ने मृतिका से किया था दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार विन्देश्वरी उर्फ नेहा राठौर पति सौरभ शिवहर ने पूर्व में संकल्प सिंह परिहार निवासी बरबसपुर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, जहां शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संकल्प सिंह पर 15 मार्च 2024 को धारा 376, 376(2)(एन), 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था। महिला ने आरोप लगाया था कि संकल्प ने मुझे मिलने के लिए 14 मार्च को बुलाया था, तब मै कोलमी से स्कूटी लेकर बरबसपुर आई थी, जहां संकल्प ने बरबसपुर के जंगल में मुझे ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन दुष्कर्म किया था। वहीं उक्त महिला ने फांसी लगाने से पहले संकल्प से भी वीडियो कॉल की थी।
इनका कहना है
पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है, कुछ लोगो के ऊपर आरोप लगे है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें