एकलव्य विद्यालय में यातायात पुलिस ने आयोजित किया यातायात जागरूकता कार्यक्रम
अनूपपुर। एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर में जिला यातायात थाना द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के संबंध में विद्यालय के शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। इस अवसर पर यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने गुड सेमेरिटन योजना के संबंध में बच्चों एवं आमजनों को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाॅर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के निर्देशन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों और आजकल बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ केन्द्र सरकार की गुड सेमेरिटन योजना के तहत सड़क हादसों में घायलों की तत्काल मदद के उद्देश्य से आमजनों को प्रेरित वा प्रोत्साहित करने के लिए योजना की शुरूआत की गई है। जिससे सड़क हादसा होने के बाद एक घंटे के अंदर मरी को सही इलाज मिल जाए तो उसकी जान बचाया जा सके। यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बताया कि सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए हर व्यक्ति को कुछ महत्वपूर्ण नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होने बच्चों को हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने और निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ बच्चों को पैदल चलने वाले लोगो के लिए सड़क नियम जैसे जेबरा क्राॅसिंग का उपयोग करना, फुटपाथ पर चलना और चलते समय मोबाइल फोन का उपयोग नही करने की समझाईश दी गई।
यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बताया कि गुड सेमेरिटन योजना उस अच्छे सेमेरिटन को पुरस्कार प्रदान करती है, जिसने तत्काल सहायता प्रदान करके एक घातक दुर्घटना के पीड़ित की जान बचाई है और चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए दुर्घटना के सुनहरे घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचाया। प्रत्येक अच्छे व्यक्ति के लिए पुरस्कार की राशि 5 हजार प्रति घटना होगी। यह योजना 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी।उन्होने योजना का उद्देश्य आम जनता को आपातकालीन स्थितियों में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने और दूसरों को निर्दोश का जीवन बचाने के लिए प्रेरित करना है। एक अच्छा व्यक्ति जिसने पुलिस को मोटर वाहन से सम्बंधित किसी भी दुर्घटना की सूचना दी है, या जिसने जिसने दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुचाया है, उससे पुलिस या अस्पताल द्वारा किसी और चीज की मांग नहीं की जाएगी और उसे तुरंत जाने की अनुमति दी जाएगी। जिसके बाद पुलिस थाना द्वारा ऐसे नेक व्यक्ति को पुरुस्कृत करने हेतु जानकारी थाना यातायात भेजी जाएगी। यातायात थाना द्वारा प्रस्ताव तैयार कर जिला मूल्यांकन कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। मूल्यांकन समिति द्वारा समीक्षा और अनुमोदन उपरांत प्रस्ताव पुरस्कार राशि भुगतान हेतु परिवहन आयुक्त परिवहन विभाग के पास भेजा जाएगा। जहां से पुरस्कार राशि 5 हजार संबंधित गुड सेमेरिटन व्यक्ति के बैंक अकाउंट में स्थानांतरित कर दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें