Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

उड़ीसा से 70 किलो गांजा की खेप ला रही कार को कोतमा पुलिस ने किया जब्त

Ganja News, Kotma News, Kotma police, Anuppur News, Anuppur Samachar,

बुधवार, 3 जुलाई 2024

/ by News Anuppur

5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, 2 आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। उड़ीसा से गांजा की खेप ला रहे कार को कोतमा पुलिस ने 2 जुलाई को कोतमा-भालूमाड़ा रोड स्थित कदमटोला के जंगल के पास घेराबंदी कर रोकते हुए कार से 70 किलो गांजा जब्त करते हुए 5 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीए एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों महेन्द्र उर्फ बिन्दा सोनी पिता हरीष सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 एवं अंगद सिंह गोड़ पिता सुरेश सिंह गोड़ उम्र 26 वर्ष निवासी भालूगुड़ार बिजुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार उड़ीसा से कार में गांजा की खेप लाए जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के निर्देशन में कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी ने कदमटोला के जंगल में घेरा बंदी करते हुए कार क्रमांक सीजी 04 एचएल 2137 को रोकते हुए कार की तलाशी ली गई। जहां तलाषी के दौरान कार के अंदर से 5-5 किलो के 14 पैकेट में कुल 70 किलो गांजा जब्त करते हुए दो अरोपियों महेन्द्र उर्फ बिन्दा सोनी एवं आंगद सिंह गोड़ को पकड़कर थाना लाया गया, वहीं मौके से विनय सोनी उर्फ गुड्डी निवासी सोहागपुर जिला शहडोल मौके से फरार हो गया। वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने बताया कि 30 जून रविवार को वे कार से गांजा की खेप लेने उड़ीसा गए थे। जहां से कार में गांजा लोड़ कर शहडोल जिले के ब्यौहारी में किसी हजारी साकेत के यहां जा रहे थे। इस दौरान कोतमा पुलिस ने कदमटोला जंगल के पास उक्त कार रोका गया, इस दौरान गांजा लोड़ कार को फॉलोअप में लगी कार भी मौके से भाग निकली, जिसका कोतमा पुलिस द्वारा फुनगा तक पीछा किया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया फॉलो में लगी कार से सद्दाम खान निवासी मनेन्द्रगढ़ द्वारा पॉयलेटिंग की जाती रही है। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों महेन्द्र उर्फ बिन्दा सोनी, आंगद सिंह गोड़ पिता 
सुरेश सिंह गोड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं 3 आरोपी जिनमें विनय सोनी निवासी सोहागपुर जिला शहडोल, सद्दाम खान निवासी मनेन्द्रगढ़ एवं हजारी साकेत निवासी ब्यौहारी जिला शहडोल फरार बताये जा रहे है, जिनकी पुलिस तलाष में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR