Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

100 डॉयल के पुलिस कर्मी ने फरियादी से की अभद्रता, हुई शिकायत

Anuppur News, Anuppur Samachar, Chachai Police News,

शनिवार, 6 जुलाई 2024

/ by News Anuppur

पुलिस कर्मी पर शराब के नशे में धुत रहने का लगा आरोप

अनूपपुर। 100 डॉयल के पुलिस कर्मी द्वारा नशे में धुत होकर अभद्रता किए जाने के संबंध में प्रांसू गुप्ता पिता राजेश गुप्ता निवासी नगर परिषद बरगवां वार्ड 5 द्वारा लिखित शिकायत करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी से कार्यवाही की मांग की गई। 
शिकायत के माध्यम से प्रांसू गुप्ता ने बताया कि 5 जुलाई की रात लगभग 8 बजे अमृत राज सिंह द्वारा मेरे साथ मारपीट की शिकायत मेरे द्वारा 100 डॉयल में किया गया। जिस पर रात लगभग 10.30 बजे 100 डॉयल वाहन क्रमांक एमपी 04 पीए 5766 में पुलिस कर्मी अमृत लाल ने मुझे फोनकर जिस व्यक्ति से लड़ाई हुई है उसके घर के पास बुलाया गया। जहां मेरे साथ पुलिस कर्मी अमृत लाल द्वारा अपशब्दो का प्रयोग कर अभद्रता किया गया तथा मुझे धक्का देते हुए मेरी बाइक की चाभी छीन लिया गया।  प्रांसू ने शिकायत में आरोप लगाया है कि 100 डॉयल में आए पुलिस कर्मी अमृत लाल शराब में नशे में थे और उल्टा ही मुझे थाने लेकर बंद करने की बात कहने लगे। जिस पर स्थानीय लोगो के पहुंचने के बाद उन्होने मेरी बाइक मुझे वापस की गई। जहां पुलिस कर्मी की अभद्रता पर उसने उक्त पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। 

इनका कहना है

शिकायत मिलते ही मामले की जांच एसडीओपी अनूपपुर को सौंप दी गई, जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

इसरार मन्सूरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR