Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले के 236 गुमशुदा बच्चे मिले, पुलिस ने पहुंचाया घर

Operation Muskaan, Anuppur Police, Anuppur Samachar, Anuppur News, Sp Anuppur,

शनिवार, 6 जुलाई 2024

/ by News Anuppur

महिलाओं की गुमशुदगी पर 394 महिलाओं को किया गया दस्तयाब

अनूपपुर। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले भर से गुमशुदा बालक, बालिकाओं सहित महिलाओं की दस्तयाबी में बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस ने जिले के गुमशुदा 314 बच्चों में 236 बच्चों को तलाशने में सफलता हासिल की है। आंकड़ों के अनसार 1 जनवरी 2023 से पहले 62 बच्चों की गुमशुदगी के मामले ही दर्ज थे। जो 1 जनवरी 2023 में बढक़र बच्चों की संख्या 252 पहुंच गई थी, जिनमें 215 बालिका शामिल थी। ऑपरेशन मुस्कान के तहत अनूपपुर पुलिस ने 236 बच्चों को दस्तयाब कर उन्हे उनके घर पहुंचा दिया है। जानकारी के अनुसार ऑपरेशन मुस्कान के प्रभावी संचालन के लिए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र ङ्क्षसह पवॉर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने जिले के सभी थानों में गुम हुए बालक, बालिकाओं सहित महिलाओं को तलाशने के दिशा-निर्देश जारी किए थे। जिसके परिपालन में जिले के सभी थाना ने अपना सराहनीय योगदान दिया। 

अभियान में 40 बालक एवं 196 बालिका बरामद

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र ङ्क्षसह पवॉर के निर्देशन में जिले भर से गुम हुए 314 बच्चों में 236 बालक एवं बालिकाओं को अलग-अलग राज्यों से अनूपपुर पुलिस ने दस्तायाब किया गया। जहां 1 जनवरी 2023 के पूर्व जिले से 19 बालक, 43 बालिका एवं 1 जनवरी 2023 से अब तक 37 बालक एवं 215 बालिकाओं के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जहां अभियान के तहत पुलिस ने अब तक 40 बालक एवं 196 बालिकाओं कुल 236 बच्चों को दस्तयाब किया गया है। जहां पुलिस ने दस्तयाब बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया, जिससे अपने गुम हुए बच्चों को पाकर परिवार में खुशियां लौटी है।

78 बच्चों की पतासाजी में जुटी पुलिस

अनूपपुर पुलिस ने बच्चों की दस्तयाबी के लिए लगातार दूसरे राज्यों में जिसमें तेलंगाना, महाराष्ट, ओडिशा, दिल्ली और कर्नाटक जैसे बड़े राज्य में पहुंचकर अनूपपुर पुलिस ने यह अभियान चलाया और बड़ी संख्या में बच्चों को बरामद किया। जहां जिले में अब भी 78 बच्चों की पतासाजी की जा रही है, जिनमें 16 बालक एवं 62 बालिका शामिल है। वहीं कोतवाली पुलिस ने सबसे ज्यादा गुमशुदा हुए बच्चों को दस्तयाब किया गया है।

990 गुम महिलाओं में 394 हुए दस्तयाब

जिले में बालक एवं बालिकाओं की गुमशुदगी के साथ महिलाओं की गुमशुदगी के आंकड़े कम नही है, जहां वर्ष 2022 में 452 एवं वर्ष 2023 में 538 कुल 990 महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज थी, जहां अब तक पुलिस ने 394 महिलाओं को दस्तयाब कर लिया है तथा 596 महिलाओं की पतासाजी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस्तयाब हुए सभी बच्चों को गुमशुदगी वाले थाना क्षेत्र ले जाकर पुलिस ने विधिवत कागजी कार्यवाही कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है। इसके साथ ही महिलाओं को भी उनके परिजनों से मिलाया। 

इनका कहना है

जिले के समस्त थाना की पुलिस ने अभियान के तहत  अब तक 236 बच्चों एवं 394 महिलाओं को दस्तयाब कर उनके परिजनों से मिलाया है, जो सराहनीय कार्य रहा है। 

जितेन्द्र सिंह पवॉर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR