Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: कबाड़ का अवैध संग्रहण एवं परिवहन पर 2 आरोपी गिरफ्तार

Anuppur News, Anuppur Samachar,

रविवार, 25 अगस्त 2024

/ by News Anuppur

85.2 लाख का 252 टन अवैध कबाड़ जप्त

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में अवैध गतिविधियों एवं अवैध धंधों पर सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस ने 25 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पोड़ी नेशनल हाईवें सांई धर्मकांटा के पास से बने गोदाम में रखे लगभग 250 टन कबाड़ को जब्त करते हुए धारा 106 बीएनएसएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है। वहीं गोदाम में मौके पर किसी के नही मिलने पर गोदाम को सील कर दिया गया है। वहीं दूसरे मामले में मुखबिर की सूचना पर फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवें में बदरा से अनूपपुर की ओर आ रही पिकअप क्रमांक को रोककर तलाशी ली गई, जहां तलाशी के दौरान पिकअप वाहन में 2 टन कबाड़ लोड़ पाए जाने पर उसे जब्त करते हुए 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
मामले की जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली अनूपपुर के उपनिरीक्षक संजय खलको द्वारा टीम के साथ मौके पर पहुंच कर गोदाम में छापा मारते हुए भारी मात्रा में लगभग 250 टन अनुमानित कीमत 80 लाख का अवैध कबाड़ को जब्त किया गया। इसी अनुक्रम में फुनगा चौकी क्षेत्र में पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1109 में दो व्यक्ति बदरा की ओर चोरी का कबाड़ लोड कर अनूपपुर की ओर जा रहे है की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने हाईवे में घेराबंदी कर वाहनो की चेकिंग की गई। इसी दौरान बदरा से अनूपपुर को ओर आ रही पिकअप को रोककर उसकी तलाशी ली गई। जहां वाहन में चालक धर्मेन्द्र सिंह महरा निवासी अनूपपुर एवं मों. राशिद निवासी धनपुरी जिला शहडोल बैठें थे। वाहन में कबाड़ लोड होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा कबाड़ एवं पिकअप वाहन के संबंध में दस्तावेज मांगने पर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया गया। जिस पर फुनगा पुलिस द्वारा उक्त वाहन एवं उसमें लोड़ लगभग 2 टन अनुमानित कीमत 5.20 लाख का अवैध कबाड़ को जप्त कर धारा 35(1)ड, बीएनएसएस, 303(2), 317(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर उन्हे न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR