Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News : कार एवं मकान से 341 लीटर अवैध शराब का जकीरा जब्त, दो गिरफ्तार

Crime News Anuppur, Anuppur Police Press Conference, Anuppur Samachar, News Anuppur,

मंगलवार, 27 अगस्त 2024

/ by News Anuppur

6 टन चोरी के कबाड़ लोड़ ट्रक के साथ जिला बदर का आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। जिले में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान के निर्देशन में जिले भर में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जहां बिजुरी पुलिस द्वारा जिला बदर के आरोपी को अवैध कबाड़ के परिवहन में संलिप्ता पाए के साथ ट्रक में 6 टन कबाड़ के साथ कार्यवाही करने तथा जैतहरी पुलिस द्वारा 341 लीटर शराब का जकीरा अनुमानित कीमत 2 लाख 27 हजार 470 हजार रूपए के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही किए जाने संबंधी प्रेस कांफ्रेस 27 अगस्त को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी एवं एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा द्वारा किया गया। उक्त दोनो ही कार्यवाही जैतहरी थाना प्रभारी आर.के. धारिया एवं बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह एवं उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही। 

341 लीटर शराब की जकीरा जब्त

प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 26 अगस्त को जैतहरी थाना क्षेत्र में कार के माध्यम से शराब का अवैध परिवहन किए जाने की सूचना पर जैतहरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार क्रमांक एमपी 65 जेडबी 4095 को रोकते हुए उसकी तलाशी ली गई, जहां कार की डिग्गी से 4 कार्टून में 46 लीटर बियर पाई गई। जिसके बाद कार चालक अभिषेक कुशवाहा पिता संतोष कुशवाहा उम्र 23 वर्ष एवं हरीश कुमार देवानी पिता स्व. तीरथ देवानी उम्र 54 वर्ष दोनो निवासी वार्ड क्रमांक 6 जैतहरी को गिरफ्तार करते हुए उनसे सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जहां पूछताछ के दौरान उन्होने अवैध तरीके से बिक्री हेतु बड़ी मात्रा में शराब रखे होने की जानकारी दी।

मकान में मिला 295 लीटर अवैध भंडारित शराब 

कार से 46 लीटर बियर जब्त होने के बाद सख्ती के साथ की गई पूछताछ में आरोपी हरीश देवानी ने बताया कि उसने विरोद गुप्ता का मकान किराए में ले रखा है, जहां मकान में अवैध तरीके से शराब का भंडारण कर रखा है। जिस पर पुलिस ने उक्त मकान में दबिश देते हुए तलाशी ली गई। जहां तलाशी के दौरान पुलिस को कमरे से 295 लीटर बियर एवं अंग्रेजी शराब का जकीरा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त किया गया। पूरी कार्यवाही में पुलिस ने कार एवं मकान के अंदर से 169 लीटर बियर एवं 172 लीटर अंग्रेजी शराब कुल 341 लीटर शराब जब्त करते हुए दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। 

जिला बदर से 6 टन कबाड़ लोड़ ट्रक जब्त

बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोहसरा स्थित धर्मकांटा के पास जिला बदर आरोपी द्वारा अवैध तरीके से चोरी का कबाड़ ट्रक में परिवहन किए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने 26 अगस्त की रात लगभग 12.30 बजे मौके पर पहुंचकर ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 7634 को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जहां ट्रक में 6 टन कबाड़ जब्त करते हुए मौके से जिला बदर आरोपी आशीष कुशवाहा पिता शंकर लाल निवासी केबिन दफाई एवं शरद यादव पिता स्वामीनाथ यादव निवासी पनागर जबलपुर को गिरफ्तार करते हुए धारा 35(1)(ड), 106 बीएनएसएस, 303(2), 317(2), 317(4), बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। 

कलेक्टर के आदेशों का दो बार उल्लंघन 

थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह ने बताया कि आरोपी आशीष कुशवाहा को कलेक्टर ने 30 अक्टूबर 2023 को 1 वर्ष के लिए जिला बदर का आदेश दिया गया था, लेकिन उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए आशीष कुशवाहा क्षेत्र में ही रहकर अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है। जिस पर बिजुरी पुलिस ने उक्त आदेश के उल्लंघन पर आरोपी के विरुद्ध पृथक से धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत कार्यवाही की गई। उन्होने बताया कि पूर्व में भी आरोपी द्वारा उक्त आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर 11 जून 2024 को धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत कार्यवाही की गई थी। 

बिजुरी थाने में अब तक 16 मामले है दर्ज

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने बताया कि आशीष कुशवाहा आदतन आरोपी है, जिसके खिलाफ बिजुरी थाने वर्ष 2008 से अब तक 16 प्रकरण दर्ज हो चुके है। जिनमें लूट, चोरी, डकैती की योजना सहित आम्र्स एक्ट के मामले है। जिसके खिलाफ अपराध क्रमांक 219/08 डकैती एवं आम्र्स एक्ट, 157/12 चोरी, 219/18 डकैती एवं आम्र्स एक्ट, 311/18 चोरी की सामग्री खरीदी बिक्री करना एवं अपराधियों को संरक्षण देना, 09/20 प्रतिबंधात्मक, 75/20 डकैती की योजना, 11/21 प्रतिबंधात्मक, 07/22 प्रतिबंधात्मक, 294/22 चोरी, 05/23 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, 32/23 चोरी, 100/23 चोरी, 199/23 चोरी, 154/24 तथा 209/24 में जिला दंडाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने का मामला पंजीबद्ध है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR