Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

सडक़ दुर्घटना में घायलो की ऑटो चालक ने मदद कर पेश की मानवता की मिशाल

Anuppur News, Anuppur Samachar, Yatayat News Anuppur,

गुरुवार, 29 अगस्त 2024

/ by News Anuppur

एसपी ने चालक कैलाश पासी को किया सम्मानित

अनूपपुर/जैतहरी। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्ला ढ़ाबा के पहले बाइक में सवार पति-पत्नी अचानक सडक़ में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां उनकी मदद के लिए वहां से गुजर रहे ऑटो चालक कैलाश पासी ने सडक़ दुर्घटना में घायल हुए पति-पत्नी को तत्काल ही अपने ऑटो के माध्यम से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया गया, जिसके कारण उनका समय पर डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया। जिसकी खबर सोशल मीडिया प्लेटफार्म व अन्य माध्यमों से चलने पर जहां लोगो ने मानवता की मिशाल पेश करने वाले ऑटों चालक कैलाश पासी इस कार्यो को जमकर सराहा। वहीं मामले पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान के संज्ञान में आते ही उन्होने ऑटो चालक कैलाश पासी एसपी कार्यालय बुलवा कर उसे प्रशस्ति पत्र के साथ साल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। ऑटो चालक कैलाश पासी ने बताया कि वह कोतवाली अनूपपुर क्षेत्र के ग्राम परसवार का निवासी है तथा 30 वर्षो से अनूपपुर में ऑटो चला रहा है। उसने बताया कि दुर्घटना में मुझे जो भी सडक़ पर घायल अवस्था मिलता है, उसे मै नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचता हूं। जिसका मैं घायल से व्यक्ति से किराया भी नहीं लेता हू। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने ऑटो चालक के इस अनुकरणीय कार्य तथा लोगो के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप चालक द्वारा किए जा रहे छोटे-छोटे प्रयासों और मदद से तरीफ की गई। 

स्कूटी से गिरकर घायल मॉ बेटी को दी राहत

दूसरा मामला थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम लपटा का है, जहां स्कूटी से अनूपपुर आ रही मॉ-बेटी अचानक स्कूटी से गिर कर घायल हो गई। जहां पास ही चरवाहों ने घटना को देखते हुए तत्काल मदद के लिए वहां पहुंचे, लेकिन 8 वर्षीय बेटी सहित मॉ को अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई भी साधन नही मिला। जिसके बाद बिलासपुर से जनकपुर जा रहे चार पहिया वाहन को देखते हुए चारवाहों ने उन्हे रोका और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद मांगी, जहां कार चालक सौरभ सिंह ने सडक़ में घायल मां- बेटी को देखते हुए स्थानीय चरवाहों के साथ उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में उपचार हेतु भर्ती कराते हुए मानवता की मिशाल मिसाल पेश की। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR