Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

घर में मिला महिला का लहुलुहान शव, पुलिस जुटी जांच

hatya news today, Anuppur Hatya, Anuppur Samachar, Anuppur News,

गुरुवार, 29 अगस्त 2024

/ by News Anuppur

पति पर हत्या की आशंका, शराब पीने से मना करने का विवाद आया सामने

अनूपपुर। फुनगा चौकी अंतर्गत 29 अगस्त को ग्राम रक्शा के घुटराही टोला में स्थित घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में 38 वर्षीय महिला का लहुलुहान शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल एवं शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। वही पुलिस ने महिला के पति को संदेह पर पकड़ते हुए पूछताछ कर रही है  
मामले की जानकारी के अनुसार ग्राम रक्सा में 38 वर्षीय सीताबाई गोड़ पति छोटू सिंह गोड़ का लहूलुहान हालत में घर पर शव मिला। जिस पर परिजनों ने इसकी जानकारी फुनगा पुलिस को दी। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल वा शव का निरीक्षण करते हुए जांच में जुट गई है। पूरे मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की गई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका सीता बाई गोड़ का उसके पति छोटू सिंह गोड़ से विवाद चल रहा था, बताया गया कि मृतिका अपने पति छोटू सिंह को शराब नही पीने देती थी, जिसको लेकर दो तीन दिनों से उनके बीच लगातार विवाद चलता रहा है, जहां गुस्से में आकर पति ने धारधार हथियार से अपने पत्नी के सिर पर वार कर दिया। जिससे महिला के सिर पर गंभीर चोट आने तथा अत्याधिक खून बह जाने के कारण महिला की मौके पर मौत हो गई। 

झिटकू नाला के तेज बहाव को पार कर पीएम के लिए ले जाया गया शव   

फुनगा पुलिस द्वारा ग्राम रक्शा के घुटराही टोला में 38 वर्षीय महिला का शव को पीएम के लिए ले जाने के लिए शव को चारपाई में रखकर ग्रामीणों की मदद से झिटकू नाला के तेज पानी बहाव को पार कराया गया। जानकारी के अनुसार फुनगा-धुरवासिन मार्ग में झिटकू नाला वा गोड़ारी नदी संगम है। वहीं बारिश के कारण दूसरा मार्ग में बनी पुलिया के ऊपर से पानी का बहाव के साथ लंबी दूरी होने के कारण दूसरा वैकल्पिक मार्ग गोड़ारी नदी वा झिटकू नाला के संगम के पास पगड्डी रास्ता से होते हुए झिटकू नाला को पार कर शव को पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा ले जाया गया। इस तेज बहाव नाले को पार कर ग्रामीणों की जान भी जोखिम में डाला गया

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR