Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Kotma News : बाइक चोरी के पुराने रिकार्ड के आधार पर आरोपी को पकडऩे मिली सफलता

Anuppur Samachar, Bike Chori Kotma, Anuppur News,

गुरुवार, 22 अगस्त 2024

/ by News Anuppur

सब्जी बेचने आई युवती की स्कूटी चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

प्रदीप मिश्रा / कोतमा । कोतमा थाना क्षेत्र स्थित गांधी चौक के पास खड़ी स्कूटी को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिए जाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लेते हुए बाइक चोरो के पुराने रिकाड़ खंगाले गए तथा कोतमा थाना में दर्ज पुराने रिकार्ड के आधार पर पुलिस ने स्कूटी चोरी के दो आरोपियों को कोतमा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। 
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कोतमा सुन्द्रेश मरावी ने बताया कि 20 अगस्त को फरियादिया बुन्दू साहू पिता खेमन साहू उम्र 21 वर्ष निवासी छतई थाना ग्राम छतई थाना बिजुरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 18 अगसत को वह अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 16 सीक्यू 6054 से अपनी मां को साथ लेकर कोतमा बाजार सब्जी बेचने आई थी, जहां अपनी स्कूटी गांधी चौक के पास खड़ी कर कुछ ही दूरी पर स्कूटी खड़ी थी, जहां शाम 7 बजे जब दुकान बंद कर निकली तो वहां उसकी स्कूटी नही थी, जिसे किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर ले जाया गया था। 

पुराने रिकार्ड से आरोपी तक पहुंची पुलिस

पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान के निर्देशन में कोतमा थाना में दर्ज बाइक चोरी के पुराने रिकार्ड खंगाले गए। जहां पूर्व में दर्ज 5 बाइक चोरी के आरोपी धु्रव दास चौधरी पिता बाबूराम चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी धरहर थाना मरवाही जिला जीपीएम छ.ग. को कोतमा बाजार में पैदल घुमते देखा गया, जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए थाना ले आई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसने अपनी एक अन्य साथी राहुल त्यागी पिता देवनाथ त्यागी उम्र 19 वर्ष निवासी बेलिया छोट के साथ मिलकर उपरोक्त स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्कूटी जब्त की गई। 

आदतन अपराधी निकला आरोपी 

थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह मरावी ने बताया कि धु्रवदास चौधरी आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ कोतमा थाना में वर्ष 2022 में तीन बाइक एवं वर्ष 2023 में दो बाइक चोरी के प्रकरण दर्ज है। इतना ही नही पूर्व में आरोपी धु्रवदास चौधरी निवासी ग्राम ऐठी थाना मरवाही के खिलाफ अपनी ही पत्नी पुष्पाबाई चौधरी की हत्या 30 अगस्त 2023 की रात लगभग 8 बजे किए जाने के मामले में पुलिस ने 2 अक्टूबर 2023 को अपराध क्रमांक 253/23, धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिस मामले में आरोपी धु्रवदास चौधरी लगतार फरार चल रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR