Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Kotma News: सेंटरिंग प्लेट चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, 19 प्लेट जब्त

Kotma News, Anuppur News, Crime News, Anuppur Samachar,

रविवार, 25 अगस्त 2024

/ by News Anuppur

कोतमा। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतमा-निगवानी रोड़ में नवीन भवन निर्माण स्थल पर छत की ढ़लाई के लिए रखे 40 नग लोहे के सेटरिंग प्लेट की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों सुग्रीव वर्मन पिता हीरालाल उम्र 30 वर्ष निवासी गोहन्ड्रा एवं राहुल वर्मन पिता अनिल वर्मन उम्र 22 वर्ष  को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 19 नग सेटरिंग प्लेट एवं चोरी के समय प्रयुक्त की गई बाइक को जब्त करते हुए उनके खिलाफ धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जानकारी के अनुसार 23 अगस्त को फरियादी दुर्गेश कुमार पिता दरबारी लाल यादव निवासी बाबाटोला बरगंवा द्वारा शिकायत दर्ज कराई कि कोतमा -निगवानी रोड में जोया मेडिकल के पहले ओमप्रकाश सोनी निवासी भालूमाड़ा का नया मकान बनाने का ठेका लिया है, जहां मकान के छत की ढलाई के लिए टॉप बीम में लोहे की सेंटरिंग लगाया गया था जिसे अज्ञात चोरो द्वारा 22 अगस्त की दरम्यानी रात चोरी कर लिया गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अज्ञात चोरो की पतासाजी हेतु मुखबिर की सूचना पर संदेही सुग्रीव वर्मन एवं राहुल वर्मन निवासी गोहन्ड्रा से सख्ती के साथ पूछताछ की गई, तो उन्होने सेंटरिंग प्लेट की चोरी करना स्वीकार किये। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होने अपनी बिना नंबर की बाइक से लोहे की सेंटरिंग प्लेट की चोरी कर ग्राम मनमारी-गोहण्ड्रा के बीच खेत में छिपा कर रख दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के बताए स्थान से 19 नग सेटरिंग प्लेट एवं चोरी में प्रयुक्त की गई बाइक को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उन्हे न्यायालय में पेश किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR