Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

मवेशियों को बुचड़ खाने ले जा रहें 18 पड़वा सहित 3 वाहन जप्त, 7 पर मामला दर्ज

bucharkhana, maveshi news in hindi, Funga Police, Anuppur News in Hindi, Anuppur City News

शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

/ by News Anuppur

अनूपपुर। लपटा के जंगल से वाहनों में ठूस- ठूस कर भैंस- पडा भर कर ब्यौहारी ले जा रहे हैं 3 पिकअप वाहन को पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ा, जिसमें से 18 नग भैंस पडा कीमत 3 लाख 60 हजार एवं तीनों पिकअप वाहन सहित 41.60 लाख को जप्त कर वाहन चालक व मालिक सहित 7 पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ),म.प्र. कृषक पशु परि. अधि. की धारा 4,6,6(क),9,10,11 एव रजिस्टेशन शर्तो का उल्लंघन माल वाहक मे मवेशियो का परिवहन करने से धारा 66/192 एमव्ही एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे ले लिया गया है।  

एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पिकअप वाहन में ठूस- ठूस कर भैंस पड़ा को लपटा के जंगल से लोड़ कर ब्यौहारी ले जाए जा रहा हैं, सूचना पर कोलमी रोड तिराहा के पास नाकाबंदी कर धुरवासिन तरफ से आने वाले वाहनो की तलाशी ली जा रहीं थी, तभी एमपी पिकअप वाहन क्रमांक 18 जेडडी1345, एमपी 18 जेडसी 7454 एवं एक बिना नंबर का वाहन को रोक कर जांच की गई। उक्त तीनों पिकअप वाहन में 27 वर्षीय मोहम्मद कलाम पुत्र मोहम्मद रजा मुसलमान निवासी केशवाही थाना बुढ़ार, 40 वर्षीय सत्यनारायण द्विवेदी पुत्र त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी निवासी आमडीह थाना जयसिंहनगर एवं 25 वर्षीय अनुराग गौतम पुत्र लक्ष्मण गौतम निवासी बरगवां चौकी केशवाही थाना बुढ़ार ने बताया कि मवेशियो को अर्जुन राठौर निवासी ग्राम लपटा ने लोड कराया था, जिसे मोहित सिंह निवासी बुढ़ार, मोहम्मद शकील उर्फ कल्लू बाबा निवासी ब्यौहारी के कहने पर परिवहन कर ब्यौहारी ले जा रहें थे। जहां से उप्र बुचड़ खाना ले जाया जायेंगा। 
एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि मवेशियों को सीड्डगो, पैरों को रस्सी से बांधकर वाहन के ऊपर बॉडी मे क्रूरता पूर्वक ठूस ठूस कर लादा गया था। मामले में वाहन मालिकों पीरुद्दीन पुत्र सरफुद्दीन निवासी आमडीह, शीतल राठौर निवासी चांदपुर के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध  किया गया है ।

7 पर अपराध पंजीबद्ध

उक्त कार्यवाही में मोहम्मद कलाम पुत्र मोहम्मद रजा मुसलमान निवासी केशवाही चौकी केशवाही थाना बुढ़ार,सत्यनारायण द्विवेदी निवासी आमडीह थाना जयसिंहनगर, अनुराग गौतम निवासी बरगवां चौकी केशवाही थाना बुढ़ार शहडोल, मोहम्मद शकील उर्फ कल्लू बाबा निवासी ब्यौहारी, मोहित सिंह निवासी बुढ़ार  6. पीरुद्दीन निवासी आमडीह एवं शीतल राठौर निवासी चाँदपुर के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ),म.प्र. कृषक पशु परि. अधि. की धारा 4,6,6(क),9,10,11 एव रजिस्टेशन शर्तो का उल्लंघन माल वाहक मे मवेशियो का परिवहन करने से धारा 66/192ए एम व्ही एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे ले लिया गया है शेष बिंदुओं पर विवेचना की जा रही है। कार्यवाही में चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक, प्रधान आरक्षक उमेश केवट, आर राकेश कनासे, वीरसिंह पाल शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR