अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोडहा मोहल्ला में जुआं खेलने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुए पांच जुआडिय़ों को मौके से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 7 हजार नगद जब्त करते हुए सभी जुआडिय़ों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि 8 सितम्बर की रात लगभग 12.30 बजे मुखबिर की सूचना मिली की घोडहा मोहल्ला में कुछ जुआडिय़ों द्वारा जुआं फड़ लगाकर पैसों का दांव लगाते हुए हारजीत का खेल खेल रहे है। जहां सूचना मिलते ही बिजुरी पुलिस ने रात लगभग 1 बजे मौके पर पहुंच कर उक्त जुआं फड़ में दबिश दी गई। जहां जुआड़ी दीपक पिता अशोक रस्तोगी उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड 11 बिजुरी, अभिषेक चतुर्वेदी पिता प्रहलाद प्रसाद चतुर्वेदी उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड 12 बिजुरी, संदीप कुमार सोनी पिता जगन्नाथ उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड 8 बिजुरी , चंद्रकांत कोरी पिता कैलाश प्रसाद उम्र 53 वर्ष निवासी वार्ड 12 बिजुरी, अजय रस्तोगी पिता राजेश कुमार रस्तोगी उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड 11 बिजुरी को जुआं खेलते मौके से पकड़ते हुए उनके कब्जे से 7 हजार रूपए नगद सहित ताश की गड्डी जब्त कर सभी जुआडिय़ों के खिलाफ जुआं एक्ट के कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में बिजुरी थाना विकास सिंह, उपनिरीक्षक यू.एन. मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक उदय प्रजापति, रविकरण पयासी, प्रधान आरक्षक सतीष मिश्रा, आरक्षक आंनद बैस, लक्ष्मण डांगी, रामनिवास गुर्जर, राजदेव सिंह, प्रभाकर त्रिपाठी का योगदान सराहनीय रहा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें