Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Venkatnagr News: लापरवाही बरतने पर सहकारी समिति वेंकटनगर के प्रभारी प्रबंधक निलंबित

venkatnagar News, Anuppur News, Anuppur Samachar,

सोमवार, 9 सितंबर 2024

/ by News Anuppur

 

अनूपपुर। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित वेंकटनगर के प्रभारी प्रबंधक विजय कुमार पांडेय को कार्य में लापरवाही बरतने, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना अंतर्गत ईआरपी पोर्टल पर कार्य मिलान नही किए जाने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देयाों का पालन नही करते हुए उदासीनता बरतने पर प्रशासक पैक्स वेंकटनगर को सहकारी समिति वेंकटनगर के प्रभारी प्रबंधक विजय कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। जहां निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय समिति वेंकटनगर नियत करते हुए अस्थाई तौर पर प्रमोद श्रीवास्तव को वेंकटनगर समिति का प्रभारी प्रबंधक बनाया गया है। 

प्रशासक बीके कुर्वेती ने बताया कि केन्द्र शासन द्वारा पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना अंतर्गत ईआरपी पोर्टल पर 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक जिले की समस्त सहकारी समितियों को इंट्री पूर्ण किया जाकर गो-लाईव किया जाना था, जिससे सहकारी समितियों के समस्त कार्य ऑनलाईन हो सके, जिससे विभाग सहित उपभोक्ताओं को सुविधा मिल सके। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR