22 प्रकरणों के बाद भी कलेक्टर कार्यालय में धूल खा रही जिला बदर की फाइल
कोतमा पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर भेजा जेल
कोतमा। कोतमा थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों में शामिल होते हुए वर्ष 2016 से अब तक 20 से 25 प्रकरण दर्ज किए जाने वाला कोतमा थाना क्षेत्र का के निगरानी बदमाश इस्तियाक ऊर्फ कतन्नी पिता मोहम्मद मुस्ताक उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड 15 जो कि अपराध की दुनिया में पैर जमाए हुए बैठा था। हाल ही में इस्तगासा क्रमांक 13/24 धारा 110 जा फौ कायम कर एसडीएम कोतमा के समक्ष इस्तगासा प्रस्तुत कर बाउंड ओवर कराया गया था, बावजूद इसके 11 सितम्बर को अपने मोहल्ले में गाली गुप्तार कर लोगो को डरा धमकाने तथा मौके समझाइस देने पर भी मानने को तैयार नहीं होने वा मारने पीटने को अमादा पर मौके से धारा 170 बी एनएसएस के तहत गिरफ्तार कर आरोपी कतन्नी के खिलाफ धारा 170/126,135(3) बीएनएसएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाकर कार्यपालिक दंडाधिकारी कोतमा के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट बनने पर उसे जेल भेज दिया गया।
अपराध जगत का कतन्नी निकला सरगना
कोतमा में अपराध जगत का सरगना मोहम्मद इस्ताक उर्फ कतन्नी की हकीकत कोतमा नगर खुद बयां कर रहा है, अगर कतन्नी की अपराधिक प्रकरणों की जानकारी के बारे में बात कही जाये तो इसके खिलाफ कोतमा थाना में अपराध क्रमांक 463/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट, अपराध क्रमांक 84/17 धारा 147, 148, 294, 323, 506, अपराध क्रमांक 216/17 धारा 294, 323, 506, 34, अपराध क्रमांक 421/18 धारा 294, 506 एवं अपराध क्रमांक 174/20 धारा 366, 376, 376(2)(एच), 376(2)(एन), 130(3)/146, 177/181 एमबी एक्ट, अपराध क्रमांक 372/23 धारा 306, 3(2)(5) एससीएसटी एक्ट, अपराध क्रमांक 372/23 धारा 379, 414 एवं 130,177(3) एमबी एक्ट, 4/21 खान खनिज अधिनियम सहित 11 मार्च 2024 को 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सहित दो दर्जन से अधिक अन्य मामले दर्ज हो चुके है।
चेतावनी के बाद भी आचरण नही सुधार
अपराध जगत में कतन्नी का आचरण सुधारने एवं आमजन मानस के हित को देखते हुए कोतमा पुलिस ने समय समय पर बाउंड ओव्हर की कार्यवाही भी जा चुकी है, वहीं कतन्नी के डर से आमजन थाना में शिकायत करने तक से डरते है। इतने मामले के बाद भी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नही आया है। कोतमा नगर में खौफ पैदा करने वाले इस अपराधिक व्यक्ति को पूरी तरह की छुट है, जहां आधा दर्जन अपराधिक प्रकरण दर्ज होने वाले अपराधियों को जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है, लेकिन कतन्नी के अपराध किए जाने को छुट दिया गया है, जिससे बड़ी घटना घटने का इंतजार किया जा रहा है।
धूल खा रही जिला बदर के लिए भेजा गया प्रतिवेदन
एक तरफ कोतमा पुलिस द्वारा निर्वाचन एवं त्यौहारों के दृष्टिगत नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं उक्त को प्रतिबंधित करने के लिए पूरे प्रकरण की प्रतिवेदन कोतमा पुलिस ने धारा 110 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत न्यायालय में पेश भी किया जा चुका है। जहां कतन्नी अपना गैंग बनाकर लोगो पर जानलेवा हमला कर चुका है, जिस पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर द्वारा इस्तियाक ऊर्फ कतन्नी पिता मोहम्मद मुस्ताक के जिला बदर के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में भेजा गया था, जहां आदतन अपराधी के जिला बदर की फाइल कलेक्टर न्यायालय में धूल खा रही है और इसके बाद भी कतन्नी द्वारा अपना अपराध का ग्राफ बढ़ाते हुए लगभग 4 और अपराध को कोतमा थाना सहित आरपीएपफ थाना में दर्ज करा चुका है।
इनका कहना है
लगातार अपराधिक प्रकरणों में शामिल होने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें