अनूपपुर। त्योहारों में शांति और कानून व्यवस्था बनाने के दृष्टिगत एसपी मोती उर्र रहमान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने रेलवे फ्लाई ओव्हर ब्रिज रोड़ पत्ता गोदाम के सामने खाली पड़ी रोड़ पर बलवा ड्रिल का रिहर्सल किया गया। पुलिस रिहर्सल के दौरान कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन कुछ ही देर में लोग यह समझ गए कि पुलिस दंगा नियंत्रण का अभ्यास कर रही है।
पुलिसकर्मियों को बलवा या दंगा होने के दौरान पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई को अलग-अलग टीम बना कर अभ्यास कराया गया। उन्होंने पुलिस पार्टी, सिविल पुलिस पार्टी, फायरब्रिगेड पार्टी, लाठी पार्टी, चिकित्सा पार्टी आदि के रूप में पुलिस कर्मियों को अभ्यास कराया। हाथ में शस्त्र लेकर फायरिंग व दंगाइयों को कंट्रोल करने का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने उग्र भीड़ को किसी भी तरह से तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले का प्रयोग करने का प्रदर्शन किया। इसके अलावा रिजर्व पार्टी और प्राथमिक उपचार का भी अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन, उपनिरीक्षक प्रवीण साहू सहित कोतवाली के समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें