Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

शाहरूख खान के घर पर पुलिस की रेड, पांच जुआड़ी गिरफ्तार

Shahrukh-Khan's-house, jua news hindi,

बुधवार, 11 सितंबर 2024

/ by News Anuppur


अनूपपुर।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर वार्ड 10 में जुआं खेलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जुआं खेलते पांच जुआडिय़ों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 5 हजार 750 रूपए नगद जप्त किया जाकर आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। 

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने बताया कि 10 सितम्बर मंगलवार को देर रात मुखबिर से सूचना मिली की शांति नगर वार्ड 10 स्थित शहरूख खान (shahrukh khan) के घर पर कुछ व्यक्तियों द्वारा रूपयों की हारजीत पर दांव लगाकर जुआं का संचालन करवाया जा रहा है। जहां सूचना पर पुलिस टीम गठित कर उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, सहायक उपनिरीक्षक आशीष सिंह, सतानंद कोल, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, आरक्षक दिनेश, गोपाल यादव, राजेश बड़ोले द्वारा अनूपपुर नगर में शांति नगर वार्ड 10 में शाहरूख खान के घर पर रेड कर कार्यवाही की गई। जहां कार्यवाही में पांच आरोपियो जिनमें संतोष गुप्ता पिता ललुआ प्रसाद गुप्ता उम्र 47 वर्ष निवासी रामपुर थाना अमलई जिला शहडोल, शहरूख खान पिता सलीम खान उम्र 31 वर्ष निवासी शांति नगर शान्तिनगर वार्ड 10 थाना कोतवाली अनूपपुर, रामप्रसाद राठौर पिता टेकमणि राठौर उम्र 46 वर्ष निवासी बर्री, अमित कुमार सोनी पिता आर.पी. सोनी उम्र 35 वर्ष नि वार्ड क्रमांक 9 अनूपपुर, उमा शंकर सोनी पिता मुन्नालाल सोनी उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड 2 अनूपपुर के कब्जे से 5 हजार 750 रूपए नगद सहित ताश की गड्डी जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR