इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी द्वारा सेवानिवृत कार्यवाहक उपनिरीक्षक मो. सलीम को पुष्पगुच्छ शाल, श्रीफल एवं पुलिस स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए भवभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा मो. सलीम को पुलिस विभाग में 44 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा मो. सलीम की कार्य की तारीफ करते हुए उनको अपनी अद्र्ववार्षिकीय आयु पूर्ण करने की बधाई दी साथ ही उन्हे जीवन की द्वितीय पारी की शुरुआत करने की शुभकामनाएं दी व उत्तम स्वास्थ की कामना की। इस अवसर पर थाना प्रभारी भालूमाड़ा राकेश उईके, प्रभारी रक्षित निरीक्षक विनोद दुबे, मुख्य लिपिक राम सिंह उईके एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त हुए उपनिरीक्षक मो. सलीम को अनूपपुर पुलिस ने दी विदाई
Anuppur Police News, Anuppur police farewell, Anuppur News, Anuppur Samachar,
अनूपपुर। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए कार्यवाहक उपनिरीक्षक मो. सलीम को अनूपपुर पुलिस द्वारा 3 सितम्बर पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मो. सलीम शहडोल जिले में 15 अगस्त 1980 में आरक्षक के पद पर पुलिस विभाग में पदस्थ होकर अपनी सेवाएं प्रारंभ की, जिसके उपरांत 29 नवम्बर 1995 को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए, 27 जुलाई 2012 को सहायक उप निरीक्षक एवं 2 अप्रैल 2021 को कार्यवाहक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर 31 अगस्त 2024 को अपनी अर्धवार्षिकीय आयु पूर्ण कर पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए।
आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान ने कहा कि अपने जीवन का अमूल्य समय पुलिस विभाग व जनता की सेवा में लगाने पर सकुशल सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी बधाई के पात्र है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी खुद को रिटायर्ड ना समझकर समाज सेवा के कार्यो में आगे आकर अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें।
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें