Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: शिक्षक पिता की जगह पुत्र करा रहा था अध्यापन, मामला दर्ज

Anuppur News, Anuppur city News in Hindi, Anuppur samachar,

शनिवार, 14 सितंबर 2024

/ by News Anuppur

मामला शासकीय माध्यमिक विद्यालय चोलना का

अनूपपुर। शासकीय माध्यमिक विद्यालय चोलना के हेडमास्टर की जगह उनके पुत्र द्वारा बीते 1 माह से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अनाधिकृत रूप पढ़ाते पाए जाने पर जिपं. सीईओ के निर्देश पर जैतहरी थाना में पिता एवं पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। 
जानकारी के अनुसार 14 सितम्बर को फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफएलएन) मिशन के क्रियान्वयन का जायजा लेने जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने शनिवार को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिपं. सीईओ ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय चोलना पहुंचकर निरीक्षण किया गया, जहां निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शिक्षक चमन लाल कंवर एवं दो अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गए साथ ही विद्यालय का संचालन माध्यमिक शिक्षक चमन लाल कंवर के पुत्र राकेश प्रताप सिंह करते पाए गए। जहां मौके पर बच्चों और प्राथमिक खंड की महिला शिक्षिका द्वारा बताया गया कि चमन लाल कंवर विगत एक माह से बीमार है, जिसके कारण उनके स्थान पर उनके पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सेवा दी जा रही है, जिस पर जिपं सीईओ ने आपत्ति व्यक्त करते हुए अनाधिकृत रूप से अध्ययन कार्य कराए जाने पर राजेंद्र प्रताप सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश मौके पर दिए गए, जिस पर कार्रवाई करते हुए जैतहरी बीआरसी विष्णु मिश्रा ने थाना प्रभारी जैतहरी को एफआईआर दर्ज करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया, जिसके बाद थाना जैतहरी में आरोपी हेडमास्टर चमनलाल कंवर वा राकेश प्रताप ङ्क्षसह के विरूद्ध धारा 318, 319, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। 
'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR