1.5 लाख नगद सहित 7 बाइक एवं 5 मोबाइल जब्त
अनूपपुर। वेंकटनगर पुलिस (venkatnagar Police) द्वारा जंगल में चल रहे जुआं फड़ पर बड़ी कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाख 54 हजार 550 रूपए नगद सहित 5 मोबाइल एवं 7 बाइक को जब्त करते हुए जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस की इस रेड कार्यवाही के दौरान कई जुआड़ी मौके से फरार हो गए है।
मामले की जानकारी के अनुसार वेंकटनगर चौकी (venkatnagar chowki) अंतर्गत ग्राम मुण्डा खालबैहरा के जंगल में बीते कई दिनों से जुआं के संचालन की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान एवं अतितिरक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के निर्देशन में वेंकटनगर पुलिस (venkatnagar Police) ने 12 सितम्बर की शाम लगभग 5 बजे मौके पर पहुंचकर जुआं फड़ में दबिश दी गई। जहां पुलिस को देखकर कई जुआड़ी मौके से भाग निकले, वहीं पुलिस ने चार जुआडिय़ों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। पकड़े गए जुआडिय़ों में नरेश कश्यप पिता शिवराज उम्र 40 वर्ष निवासी पदगवां पेण्ड्रा छ.ग., सूरज रजक पिता आनंदी रजक उम्र 34 वर्ष निवासी खोंसरा बिलासपुर, सलीम अख्तर पिता हलीम उम्र 38 वर्ष एवं दीपक समुद्रे पिता मुन्ना समुद्रे दोनो निवासी बनिया टोला कोतमा को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1 लाख 54 हजार 550 रूपए नगद सहित 5 मोबाइल एवं 7 बाइक को जब्त करते हुए पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में वेंकटनगर चौकी से सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार अहिरवार, अरविंद राय, आरक्षक विजय टाटू, संग्राम सिंह, बलराम पैकरा, सोनू परेते की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें