फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक
में कोतमा के कई व्यापारियों वा समाजसेवियों की प्रतिष्ठा वा छवि धूमिल करने को लेकर
अनामिका शर्मा के नाम से आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने
मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त फेसबुक आईडी की साइबर के माध्यम से उक्त आईडी
की जांच की गई। जांच के दौरान अनामिका शर्मा के नाम से बनी आईडी का संचालन करने वाले
व्यक्ति की पहचान शशांक कुमार सराफ पिता नवल सराफ उम्र 25 वर्ष निवासी गांधी चौकी
कोतमा द्वारा अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से संचालन करना पाया गया। जिसके बाद पुलिस
ने आरोपी शशांक सराफ के खिलाफ धारा 336(4), 352, 351 (4) बीएसएस एवं 66(d) आईटी एक्ट के
तहत मामला दर्ज कर आरोपी को
गिरफ्तार किया गया।मामले की जानकारी देते हुए कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी ने बताया कि फरियादी राहुल जैन पिता स्व. राजेंद्र जैन उम्र 28 वर्ष निवासी महावीर मार्ग कोतमा एवं लक्ष्मण प्रसाद तिवारी, रवि प्रकाश तिवारी, नितेश जैन द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि सोशल मीडिया फेसबुक प्लेटफार्म में षड्यंत्र पूर्वक अनामिका शर्मा के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उनके खिलाफ अनगरल उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के कारण समाज में अपमानित होने के साथ लोगों के व्यक्तिगत छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से डरा धमका कर पोस्ट करने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनामिका शर्मा के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी की जानकारी साइबर सेल से प्राप्त किया गया।
जहां साईबर सेल द्वारा उक्त अनामिका शर्मा के नाम से
फेसबुक में फर्जी आईडी शशांक कुमार सराफ पिता नवल सराफ उम्र 25 साल
निवासी गांधी चौक कोतमा के मोबाइल नंबर से उक्त आईडी जनरेट होना
पाए जाने से आरोपी शशांक कुमार सराफ के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आवेदकों की व्यक्तिगत
छवि धूमिल
करने उद्देश्य से अनगरल एवं धमकी देने संबंधी आपत्तिजनक
पोस्ट करने पर उसके खिलाफ धारा
336(4), 352, 351 (4) बीएसएस एवं 66(डी) आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को
विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान
आरोपी शशांक कुमार सराफ से पूछताछ की गई, जिस पर उसने अपने मोबाइल से फर्जी फेसबुक आईडी अनामिका शर्मा के नाम से बनाया गया था, जिसे जप्त
कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें