Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur : सीएमएचओं पद पर डॉ. आर.के. वर्मा ने किया पदभार ग्रहण

Anuppur news, cmho anuppur, anuppur samachar,

रविवार, 29 दिसंबर 2024

/ by News Anuppur

अनूपपुर। नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा ने 29 दिसम्बर रविवार को सीएमएचओ का पदभार ग्रहण कर लिया है। जहां रविवार की सुबह सीएमएचओ आफिस पहुंचे डॉ. आर.के. वर्मा ने बीएमओं अनूपपुर डॉ. धनीराम सिंह श्याम, सेवानिवृत्त डॉ. आर.पी. सोनी सहित अन्य चिकित्सको एवं सीएमएचओं कार्यालय के स्टॉफ सहित अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया गया। 

जानकारी के अनुसार डॉ. आर.के. वर्मा पूर्व में प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी कोतमा एवं अनूपपुर के पद पर कार्य कर चुके है। सीएमएचओं डॉ. आर.के. वर्मा ने बताया कि वे जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने एवं चिकित्सकीय कार्य एवं विभागीय गतिविधियों के बीच सामंजस्य बैठाकर जनता के बीच स्वास्थ्य के नये आयाम स्थापित करने का पूरा प्रयास करेंगे। वहीं उनके पदभार ग्रहण करने पर डीपीएम निश्चय चर्तुेवेदी, जिला लेखा प्रबंधक रामसेवक अहिरवार, जिला कुष्ठ सलाहकार डॉ. शिवेन्द्र कुमार द्विवेदी, डॉ. राशि गुप्ता, सीपीएचसी जयकुमार कहार, एमएडंईओ अजय कुमार शर्मा, डीपीएचएनओ सुधा मरावी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR