Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur : दहेज में कार नही देने पर ससुर-सास ने पति की करा दी दूसरी शादी

Crime News, Anuppur News, Anuppur Samachar, Anuppur Hindi News,

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

/ by News Anuppur


पति मिथेलेश प्रजापति सहित सास राधा, ससुर रामावतार एवं देवर नरेश पर मामला दर्ज

अनूपपुर। शादी के बाद दहेज में कार, सोने की चैन वा अंगूठी की मांग करने तथा बहू को मारने पीटने व शारीरिक वा मानसिक रूप से प्रताडि़त कर घर से निकाल देने पर महिला थाना पुलिस ने 4 ससुराली जनों पति मिथेलेश प्रजापति सहित ससुर रामावतार प्रजापति, सास राधा प्रजापति एवं देवर नरेश प्रजापति सभी निवासी ग्राम दुलहरा के खिलाफ 498 ए, 294, 506, 34 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3/4 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। पीडि़ता ने बताया की शादी के पहले उसके ससुराल वालो ने उसे आगे पढ़ाने की बात कही थी, लेकिन शादी के बाद उन्होने पढ़ाने से मना कर दिया, जिसके बाद पीडि़ता के पिता ने बैंक से लोन लेकर अपनी बेटी को पढ़ाया। 
मामले की जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय दुर्गा प्रजापति पति मिथेलश प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दुलहरा अपने पिता के साथ महिला थाना पहुंच लिखित शिकायत करते हुए बताई कि उसका मायका ग्राम कटकोना थाना बिजुरी है। तथा उसका विवाह 8 फरवरी 2013 को मिथिलेश प्रजापति पिता रामावतार प्रजापति निवासी ग्राम दुलहरा के साथ हुआ था। शादी में पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार तिलक में 51 हजार नगद, घरेलू उपयोग की सामग्री एवं लगभग 1 लाख के बर्तन दिए थे। शादी के समय महिला 12वीं में पढ़ती थी, जिसकी आगे की पढ़ाई के लिए ससुराल वालो ने जारी रखने की बात कही गई। लेकिन शादी के बाद उन्होने पढ़ाई कराने से मना कर दिया। जिसके बाद महिला के पिता बालकरण प्रजापति ने अपनी बेटी के आगे की पढ़ाई के लिए स्टेट बैंक कोतमा से 4 लाख रूपए का लोन लेकर उसे बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कराई। जिसके लोन का पैसा भी उसके पिता ने भुगतान किया। शादी के बाद 4 वर्ष तक भोपाल में रहकर पढ़ाई की एवं पढ़ाई के बाद जब लौटकर ससुराल गई तो पति मिथिलेश प्रजापति, ससुर रामावतार प्रजापति, सास राधा प्रजापति, देवर नरेश प्रजापति चारो लोगो ने दहेज में कुछ भी ना देने पर अपने मायके से चार पहिया वाहन एवं सोने की चैन वा अंगूठी की मांग करने लगे। जिसकी जानकारी महिला ने अपने माता-पिता को बताई। जहां पिता के द्वारा दहेज में चार पहिया वाहन वा सोने की चैन वा अंगूठी नही दिए जाने के कारण ससुरालियों ने महिला को शारीरिक रूप से प्रताडि़त करते हुए पति की दूसरी शादी करने की धमकी देते हुए उसे घर से निकाल दिये थे और कुछ महीनों बाद ससुर रामावतार प्रजापति, सास राधा प्रजापति एवं देवर नरेश प्रजापति द्वारा मेरे पति मिथिलेश प्रजापति की दूसरी शादी करा दिये। जहां पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने पति मिथिलेश पिता रामावतार प्रजापति सहित ससुर रामावतार प्रजापति, सास राधा प्रजापति पति रामावतार प्रजापति एवं देवर नरेश प्रजापति पिता रामावतार प्रजापति सभी निवासी ग्राम दुलहरा के खिलाफ 498 ए, 294, 506, 34 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3/4 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR