नव निर्मित आवासीय परिसर पड़ा बीमार, इलाज की जरूरत
इंट्रो - प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं सहित समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए उपस्वास्थ्य केन्द्र पहली कड़ी के रूप से जाना जाता है, लेकिन कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम बसखला में सर्व सुविधायुक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का घटिया और गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य के कारण खुद अस्वस्थ्य नजर आ रहा है। इसके पूर्व ग्राम पंचायत बसखली में पुराने उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन के जर्जर होने के कारण बीते 2 वर्षो से सीएचओं (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) एवं एएनएम आंगनबाड़ी केन्द्र बसखला में जाकर ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं देने को मजबूर है, लेकिन इस ओर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अंजान बना हुआ है।
अनूपपुर। ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए जाने को लेकर ग्राम बसखला में लगभग 43 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया गया है, जहां समयावधि समाप्त होने के साथ ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराये जाने के कारण स्वास्थ्य विभाग अब तक उक्त बिल्डिंग को हस्तांतरण में नही लिया गया। जानकारी के अनुसार उप स्वास्थ्य केन्द्र में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं एएनएम का आवासीय परिसर है, जहां दोनो कर्मचारियों को वहां रहकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं देना है। लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके उप स्वास्थ्य केन्द्र में कोई व्यवस्था वा सुविधा नही की गई है।
स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत ग्राम बसखला में सर्व सुविधायुक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण में ठेकेदार की मनमानी सामने आई है, जहां आवासीय परिसर युक्त उक्त केन्द्र में ना तो पेयजल की व्यवस्था है। इतना ही नही अव्यवस्थित बिजली एवं फिटिंग, विकलांगों के लिए बनाये गए रैम्प वा सीढिय़ों में रेलिंग तक नही लगाई गई है। परिसर सहित कमरों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था तक नही है, कई कमरों के सिलिंग फेन एवं एग्जॉस्ट फेन ही ठेकेदार ने गायब कर दिए, जिसे चोरी कर लिए जाने की कहानी का रूप दिया जा रहा है। इतना ही नही परिसर में अब तक ठेकेदार द्वारा मिट्टी फिलिंग कर उसका समतलीकरण तक नही किया गया।
बीमार पड़े उप स्वास्थ्य केन्द्र को इलाज की जरूरत
प्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजो को प्राथमिक उपचार का लाभ दिलाए जाने के उद्देश्य से बनाये जा रहे उप स्वास्थ्य केन्द्र बसखला खुद बीमार पड़ा हुआ है, जिसे इलाज की जरूरत है। वहीं ठेकेदार की मनमानी एवं विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा उक्त केन्द्र की आज तक मॉनिटरिंग तक नही की गई है। जिसके कारण उप स्वास्थ्य का नवनिर्मित भवन के घटिया एवं गुणवत्ता विहीन निर्माण और स्वास्थ्य विभाग को हतस्तांतरण करने की पूरी कार्ययोजना ठेकेदार और इंजीनियर से मिलीभगत कर अंजाम देने को लगे हुए है।
कहने को तो सर्वसुविधा एवं आवासीय परिसर युक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं एएनएम का निवास भी है, लेकिन उक्त कमरे में की हालत बेहाल है, परिसर में पानी के लिए ठेकेदार ने अब तक बोर नही किया गया, इतना ही नही पेयजल के लिए भवन में की गई अव्यवस्थित पाईप लाईन फिटिंग में उनका रहना संभव नही है। उक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत 2600 आबादी वाले तीन ग्राम जिनमें बसखला, बसखली एवं मनमानी के ग्रामीणों का बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर छला जा रहा है। जहां कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं एएनएम बिना उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन के आंगनबाड़ी केन्द्र बसखला में बैठ कर ग्रामीणों का उपचार करा रही है।
कैसे होगा एनक्वास का प्रमाणीकरण सर्वे
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल से अनूपपुर जिले के कोतमा विकासखंड में उप स्वास्थ्य केन्द्र बसखला का नाम एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडड्र्स) में शामिल है। लेकिन उप स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन निर्माण में ठेकेदार की लेट लतीफी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र में दी जाने वाली सेवाओं तथा इंफ्राटेक्चर के साथ सात प्रकार के सर्विसेस जिसमें ओपीडी, एएनसी, टीकाकरण सेवाएं, वृद्धजन की देखाभाल, एनसीडी के तहत जागरूकता कार्यक्रम सहिज जन आरोग्य समिति की बैठक सहित अन्य कार्यो सर्वे बाहर से टीम द्वारा किया जाकर मूल्यांकन किया जाना है, लेकिन आवासीय परिसर युक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र के घटिया निर्माण एवं समयावधि निकल जाने के बाद भी उक्त बिल्डिंग को अब तक विभाग को हस्तांतरण नही करना अब विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। जिससे तीन ग्रामों बसखला, बसखली एवं मनमानी की स्वास्थ्य सेवाओं में असर पड़ रहा है।
इनका कहना है
पूरे मामले की जानकारी लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी, अधूरे सभी कार्यो को पूरा कराने के निर्देश दिए जाएगें।
हर्षल पंचोली, कलेक्टर अनूपपुर
इनका कहना है
जब तक उप स्वास्थ्य केन्द्र बसखला का कार्य ठेकेदार द्वारा पूर्ण नही किया जाता, जब तक उक्त बिल्डिंग को हैण्डओव्हर में नही लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें