Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Amarkantak में तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव का होगा भव्य आयोजन - कलेक्टर

Narmada Mahotsav, amarkantak news, anuppur news, collector anuppur

मंगलवार, 28 जनवरी 2025

/ by News Anuppur

मॉ नर्मदा के भक्ति में डूबे अमरकंटक में बाबा हंसराज रघुवंशी 4 फरवरी को देगें विशेष प्रस्तुती 

अमित शुक्ला/अनूपपुर। मैकल पर्वत श्रृंखला पर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वा पवित्र नगरी अमरकंटक में तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव की तैयारियों को जिला प्रशासन द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने चर्चा के दौरान बताया कि विंध्य और सतपुड़ा पर्वतमाला की प्राकृतिक सुंदरता जहां हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है, वहीं मॉ नर्मदा नदी का उद्गम स्थल के साथ कलचुरी काल के कई प्राचीन मंदिर में भक्त वा श्रद्धालु के लिए आस्था का केन्द्र है। कलेक्टर ने बताया कि नर्मदा महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार की गई है, जिसमें इस बार 3 से लेकर 5 फरवरी की सुबह योगा अभ्यास के अलावा ट्रैकिंग कराई जाएगी। इस बार प्रसिद्ध भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी समेत कई बड़े कलाकार महोत्सव में शामिल होंगे, जो अपनी भजनों की शानदार प्रस्तुतियां देगें। 

महोत्सव में पूरा अमरकंटक होगा भक्तिमय

3 फरवरी से प्रारंभ होने वाले नर्मदा महोत्सव में पूरा अमरकंटक भक्तिमय होगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 3 फरवरी को योगाभ्यास के बाद सुबह 10 बजे मॉ नर्मदा मंदिर प्रांगण से दीनदयाल चौक तक मॉ नर्मदा की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, 1 बजे मंदिर प्रांगण में अखंड कीर्तन, 2 बजे रामघाट में उद्घाटन कार्यक्रम, शाम 6.30 बजे रामघाट में महाआरती एवं लेजर शो तथा रात 8 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, वहीं 4 फरवरी को मंदिर प्रांगण में प्रात: 10 बजे से पूजन एवं हवन, दोपहर 12 बजे कन्या भोजन एवं महाप्रसाद, शाम 6.30 बजे महाआरती तथा शाम 8 बजे मेला ग्राउंड में बाबा हंसराज रघुवंशी द्वारा विशेष प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 5 फरवरी की शाम महाआरती तथा रात 8 बजे से स्थानीय लोक कला मंच, सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा। 

टेंट सिटी और लेजर लाईट आकर्षकण का रहेगा केन्द्र

महोत्सव का विशेष आकर्षण बनाने के लिए मेला ग्राउंड में टेंट सिटी बनाया जा रहा है, कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया कि व्हीआईपी के रूकने के लिए 20 टेंट सिटी बनाई जा रही है। इसके साथ रामघाट में लेजर लाईट के माध्यम से मॉ नर्मदा के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा, जो आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहेगा। कलेक्टर ने बताया कि महोत्सव में मॉ नर्मदा उद्गम स्थल के पास बने मॉ नर्मदा मंदिर की सजावट के साथ ही कुंड की साफ-सफाई तथा जगह-जगह प्रकाश की व्यवस्था, घाटों का रंग रोगन कार्य पूर्ण हो चुका है। ताकि यहां आने वाले पर्यटकों सहित श्रद्धालुओं को मॉ नर्मदा की सुंदरता दिख सके। 

सुरक्षा व्यवस्था हेतु 150 पुलिस बल रहेगा तैनात

पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान ने बताया कि तीन दिवासीय नर्मदा जयंती के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के सम्मिलित होने की संभावना तथ महोत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला सहित अन्य मंत्रियों के कार्यक्रम में शामिल होने संभावना के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाये रखने हेतु 150 पुलिस बल तैनात होगें। जिस पर पुलिस शहडोल एवं उमरिया जिले से 55 अतिरिक्त पुलिस बल तथा जिले से लगभग 100 पुलिस बल तैनात रहेगें। 

ट्रैफिक व्यवस्था हेतु किया गया प्री-प्लान 

एसपी मोती उर्र रहमान ने बताया कि महोत्सव के दौरान पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ सहित अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी जबलपुर सहित अन्य जिले से आने वाले श्रद्धालुओं सहित पर्यटकों के लिए रूट चार्ट निर्धारित किया गया है, जिसमें अनूपपुर, शहडोल एवं छत्तीसगढ़ से आने वाले यात्रियों के लिए पार्किंग व्यवस्था मेला ग्राउंड में, जबलपुर डिंडौरी एवं छत्तीसगढ़ से आने वाले यात्रियों के लिए पार्किंग व्यवस्था गोंडवाना मेला में किया गया है। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए सभी यात्रीगणों के लिए मेन मार्केट अमरकंटक् में वाहन प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR