Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur : सीएम हेल्प्लाईन बंद कराने चौकी प्रभारी ने फरियादी को फर्जी मुकदमा दर्ज करने दी धमकी

Anuppur police, anuppur news, anuppur samachar,

रविवार, 9 फ़रवरी 2025

/ by News Anuppur

मामला सरई चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छीरपानी में बकरी चोरी के आरोप पर टांगी से मारने का 

अनूपपुर। जिले में पुलिस की दबंगई इस कदर हावी है, जहां लोगो को डरा धमका कर सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायत को कटवाने के लिए सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे ने फोन पर महिला से अभद्रता करते हुए फरियादी के खिलाफ 3 से 4 फर्जी मामले बनाने की धमकी दिए जाने का ऑडियों जमकर वॉयरल हो रहा है । जहां उक्ता ऑडियों में जिला पुलिस की बड़ी बदनामी सामने आ रही है। जहां पुलिस द्वारा सीएम हेल्पन लाईन बंद कराने के नाम पर पुलिस का रौब वा अपने पदीय दायित्वोंद का दुरूपयोग करने के साथ ही दबंगई दिखा रहे है। 

मामला जिले के थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत सरई चौकी के ग्राम छीरपानी का है। जहां सरई चौकी में बकरी चोरी के मामले में टांगिया से मारपीट कर लहुलुहान करने से जुड़ा है। जहां ग्राम छीरपानी निवासी बाबूलाल यादव ने 22 दिसम्‍बर 2024 को बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए अपशब्‍दो का प्रयोग करते हुए पहले पत्‍थर से मारा गया, जहां पत्‍थर नही लगने पर हाथ में रखे टांगिया से मनोज सिंह मसराम पिता प्रताप सिंह उम्र 29 वर्ष के सिर के पीछे मारकर लहुलुहान कर दिया था। जिसकी सूचना 100 डॉयल को दी गई, जहां मनोज सिंह मसराम को गंभीर हालत में जिला अस्‍पताल शहडोल में भर्तीकराया गया। पीडि़ता की पत्‍नी शकुन सिंह मसराम ने आरोप लगाया है कि पूरे मामले में पुलिस ने फरियादी पक्ष को घुमाते रहे और चार से पांच गवाहों की गवाही एवं अस्‍पताली तहरीर के बाद मामला दर्ज किए जाने को कहा गया। जिसके बाद 30 जनवरी को सरई चौकी में आरोपी बाबू लाल यादव पिता शिव प्रसाद यादव के खिलाफ धारा 296,115 (2), 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया।

लेकिन फरियादी मनोज सिंह मसराम पर हुए हमले वा पुलिस द्वारा मामूली धाराओं से ना खुश होकर 17 जनवरी को सीएम हेल्‍प लाईन में शिकायत दर्ज कराई गई। जहां उसने एससी एसटी की धाराओं पर मामला दर्ज ना करने का आरोप सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे पर लगाया गया । जिसके बाद 9 फरवरी की दोपहर 4 बजे सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे ने फरियादी के मोबाइल फोन पर कॉल किया गया। जहां फोन मनोज सिंह मसराम की पत्‍नी शकुन मसराम ने उठाया । जिस पर चौकी प्रभारी ने पहले तो उक्‍त प्रकरण में दर्ज सीएम हेल्‍प लाईन में दर्ज शिकायत को बंद कराने के लिए बोला गया। चौकी प्रभारी ने कहा की मनोज के खिलाफ 2 से 4 मामला दर्ज कर देने की बात कहते हुए 10 से 12 सीएम हेल्‍प लाईन और लगा देने की बात कही गई। इसके बाद महिला द्वारा सीएमहेल्‍प लाईनबंद करने से मना किया गया तो प्रभारी ने 2 से 4 फर्जी मामला और लगा देने के साथ स्‍वयं ही अपशब्‍दो का प्रयोग किया गया ।

इनका कहना है

सरई चौकी प्रभारीको समझाईश दी गई है, मामले की जांच कराई जाएगी ।

मोती उर्र रहमान, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर 

ऑडियों सुने 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR