प्रेमिका को परेशान करना बना दोहरे हत्या का कारण, अनगिनत वार कर की हत्या
इंट्रो - दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 25 मार्च को खुलासा किया है, जहां हत्या का कारण आरोपी की प्रेमिका को मृतक द्वारा लगातार परेशान करते हुए उससे जबरन दोस्ती और प्रेम संबंधों का प्रस्ताव दिया जाना था। जिसकी शिकायत युवती ने अपने प्रेमी से की और प्रेमी ने प्रेमिका को परेशान करने वाले युवक को रास्ते से हटाने की योजना बनाते हुए उसे बातचीत करने के बहाने अनूपपुर बुलाया गया, जहां मृतक अपने एक अन्य साथी के साथ अनूपपुर पहुँचा था। जिसके बाद आरोपी ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर बाइक से दोनो को जंगल की ओर ले गया और धारदार हथियार से अनगिनत वार कर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। विवेचना दौरान पुलिस ने दोनो आरोपियों अष्वनी कोल पिता टीकमदास उम्र 20 वर्ष निवासी विवेकनगर दुर्गा मंदिर के सामने चचाई एवं 17 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक सहित धारदार हथियार को जब्त करते हुए उनके खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध करते मामले को विवेचना में लिया गया है।
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबसपुर भगवंडा बांध (कच्चा तालाब) के पास स्थित जंगल में 24 मार्च की सुबह 6 बजे 25 वर्षीय अज्ञात युवक का रक्त रंजित शव मिलने की सूचना मिली। जहां सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन सहित एफएसएल शहडोल प्रदीप सिंह, पुलिस डाॅग स्काॅट की टीम के साथ पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान युवक के शरीर में धारदार हथियार से कई वार किये जाने के निषान पाये गये। उसी दिन चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत विजय ग्राउण्ड विवेकनगर के जंगल में झाड़ियों के पास 25 वर्षीय युवक का अज्ञात शव मिला। दोनो ही घटनाओं में युवको की हत्या का तरीका एक जैसा पाया गया। लेकिन दोनो ही शव की षिनाख्त नही हो पाने के कारण कोतवाली एवं चचाई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म से शव की हुई थी शिनाख्त
ग्राम बरबसपुर भगवंडा बांध के पास स्थित जंगल में मिले 25 वर्षीय अज्ञात युवक के शव की षिनाख्ती आसपास के लोगो द्वारा नही किये जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए मृतक की फोटो सोषल मीडिया के हर प्लेटफार्म मे अपलोड़ किया गया, जिसके कारण मृतक के मामला ने उसकी पहचान रावेन्द्र खाण्डे पिता कलम खाण्डे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम धौराभाट खुर्द जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ के रूप में की गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों को बुलाकर षिनाख्ती कराई गई। वहीं चचाई थाना अंतर्गत विजय ग्राउंड के पास जंगल में मिले अज्ञात शव की पहचान भी रावेन्द्र खाण्डे के परिजनों से कराई गई, जिसकी पहचान संजीत उर्फ नीलकंठ जांगड़े पिता मारखण्डे जांगड़े उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ के रूप मं पहचान की गई।
काॅल डिटेल एवं सीसीटीवी की मदद से आरोपी तक पहुँची पुलिस
पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की विवेचना एवं उनकी शिनाख्ती के बाद पुलिस ने मृतक रावेन्द्र खाण्डे के मोबाइल नंबर की काॅल डिटेल एवं रेलवे स्टेषन एवं बस स्टैण्ड में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान अश्वनी कोल पिता टीकमदास कोल उम्र 20 वर्ष निवासी विवेकनगर दुर्गा मंदिर के सामने एवं सह आरोपी 17 वर्षीय नाबालिग के रूप मे की गई। पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने धारदार हथियार (फर्नीचर के काम में प्रयुक्त होने वाले उपकरण) से किया जाना स्वीकार किया गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे के धारदार हथियार सहित घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक एमपी 18 जेडसी 1384 को जब्त किया गया।
आरोपी की प्रेमिका को परेशान करना बना दोहरे हत्याकांड का कारण
दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी अश्वनी कोल निवासी विवेकनगर चचाई से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि भार्गव अस्पताल बिलासपुर में काम करने वाली युवती से उसकी पहचान वर्ष 2003 में एक शादी समारोह में हुई थी और दोनो एक दूसरे से प्रेम करने लगे। इसी बीच उसी अस्पताल में रिसेप्शन पर काम करने वाले रावेन्द्र खाण्डे द्वारा पिछले कुछ महीनों से आरोपी अश्वनी कोल की प्रेमिका से जबरन दोस्ती एवं प्रेम संबंधों का प्रस्ताव देकर परेषान किया जा रहा था, जिसकी शिकायत युवती ने अपने प्रेमी अश्वनी कोल से की थी। जिससे परेशान होकर अश्वनी ने रावेन्द्र खाण्डे के हत्या की योजना बनाई बनाई और उससे मोबाइल में संपर्क कर बातचीत करने के नाम पर उसे अनूपपुर बुलाया। जहां 23 मार्च की शाम 6.30 बजे रावेन्द्र खाण्डे अपने दोस्त संजीत जांगड़े के साथ ट्रेन से अनूपपुर पहुंचा। जहां आरोपी अष्वनी कोल अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ वहां पहुंचा और बाइक में बैठाकर रावेन्द्र खाण्डे और संजीत जांगड़े को बातचीत करने के नाम पर सूनसान इलाका बरबसपुर के जंगल ले गया और अपने साथ लाये गये धारदार हथियार (रूखना) से रावेन्द्र खाण्डे के शरीर पर अनगिनत वार कर उसकी हत्या कर दी। इस बीच मृतक के साथ आया उसका दोस्त उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में दोनो आरोपियों ने उसे डराधमका कर उसे छोड़ देने की बात कहते हुए अपने साथ बाइक में बैठाकर ले गये और विवेकनगर विजय ग्राउंड के जंगल में ले जाकर उसी हथियार से उसकी भी हत्या कर दी।
दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने वाले पुलिस टीम को 30 हजार का इनाम
पुलिस महानिरीक्षक शहडोल अनुराग शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी सहित पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहंुच निरीक्षण किया गया एवं आरोपियो से पूछताछ की गई तथा दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने एवं आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन, चचाई थाना प्रभारी राकेष उइके, उपनिरीक्षक बी.एल. गौलिया, सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, नागेश सिंह, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, शेख रसीद, राजेश कंवर, भानू प्रताप, शिवशंकर प्रजापति, सायबर सेल प्रधान आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार, प्रकाश तिवारी, अब्दुल कलीम, मोहित यादव, कमलेश रैदास, नागेन्द्र सिंह की टीम को 30 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें