अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना में पदस्थ एसआई राघव बागरी एवं एएसआई अरविंद राय को पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान ने लाईन अचैट किया गया है।
मामले की जानकारी के अनुसार भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिकारपुर में 25 मार्च की रात को मुखबिर की सूचना पर गांजा परिवहन के मामले में आरोपियों को पीछा किया गया था, जहां आरोपी गांजा छोडक़र मौके से फरार हो गया, इस बीच एएसआई अरविंद राय ने गांजा के जब्ती की कार्यवाही नही करते हुए बिना थाना प्रभारी को सूचना लगभग 80 किलो गांजा को ग्राम भाद के किसी गौतम को बेच दिया गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने एएसआई अरविंद राय को लाईन हाजिर किया गया है।
वहीं भालूमाड़ा थाना में पदस्थ एसआई राघव बागरी को पुलिस अधीक्षक ने लाईन हाजिर किया गया है। बताया जा रहा है कि भालूमाड़ा में पदस्थ होते हुए इन पर गश्त के दौरान रेत के अवैध उत्खनन वा परिवहन करने की छूट दी गई थी। दोनो ही मामलों में पुलिस अधीक्षक ने उन्हे लाईन हाजिर कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें